जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से जुड़ा बड़ा अपडेट: अजमेर हाईवे बंद
- गैस टैंकर फटने के बाद अजमेर हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, वह केमिकल से भरा हुआ था।
राजस्थान के जयपुर में गैस टैंकर फटने के बाद अजमेर हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। अजमेर हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया है। आवाजाही प्रभावित हुई है। वहीं डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया समेत कई पुलिस अधिकारी और कई थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद है। इस हादसे में 40 गाड़ियां जल गई हैं और करीब 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी SMS अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच कर घायलों का हाल जाना।
जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, वह केमिकल से भरा हुआ था। जिस कारण लगी आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है. झुलसे हुए कुछ लोगों को एम्बुलेंस में अस्पतालों में ले जाया गया है। घटना एक पेट्रोल पंप के सामने घटी. दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है।
शहर के भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी गैस की गाड़ी में धमाके के साथ भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। एक के बाद एक दर्जनों वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई छोटे- बड़े गाड़ियों में भी आग लग गई। आग से दर्जनों लोगों के झुलसने की खबर है। इस हादसे जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। मौके पर करीब दो दर्जन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।