हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को गर्दन काटने की धमकी, विदेश से आए कॉल
- राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है।
राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है।धमकी देने वाला कॉलर खुद को कनाडा में होने का दावा किया। धमकी देने वाले ने विष्णु गुप्ता को फोन कर कहा कि तेरा सर कलम कर दिया जाएगा। गर्दन काट दी जाएगी। तुमने अजमेर दरगाह का केस फाइल करके बहुत बड़ी गलती कर दी।
दूसरी तरफ राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर शिव मंदिर पर दावा करने वाले मुकदमे पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करके लोगों को बांटा है, अदालत द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, राज्य सरकार उसका पालन करेगी।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने मामले की शिकायत दिल्ली के बाराखंभा पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इस मामले में विष्णु गुप्ता ने कहा कि हम ऐसे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हम कानून के तहत काम कर रहे हैं और कोर्ट जाना हमारा अधिकार है। हम कोर्ट के माध्यम से अपने मंदिरों को वापस लेकर रहेंगे और अजमेर दरगाह संकट मोचन महादेव मंदिर था है और रहेगा।
विष्णु गुप्ता ने कहा कि उनके पास दो फोन कॉल आई है। एक कॉलर ने खुद को कनाडा तो दूसरा भारत से है। फोन करने वाले ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।