Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ajmer Dargah controversy Claim of firing on petitioner while returning to Jaipur

अजमेर शरीफ दरगाह के नीचे मंदिर बताने वाले विष्णु गुप्ता पर हमले का दावा

राजस्थान के अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने की याचिका लगाने वाले विष्णु गुप्ता पर फायरिंग का दावा किया जा रहा हैं। अजमेर से जयपुर लौटने के दौरान शनिवार सुबह 7 बजे उनकी कार पर गोली चलाई गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 08:26 AM
share Share
Follow Us on
अजमेर शरीफ दरगाह के नीचे मंदिर बताने वाले विष्णु गुप्ता पर हमले का दावा

राजस्थान के अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने की याचिका लगाने वाले विष्णु गुप्ता पर फायरिंग का दावा किया जा रहा हैं। अजमेर से जयपुर लौटने के दौरान शनिवार सुबह 7 बजे उनकी कार पर गोली चलाई गई है। दरगाह वाद प्रकरण में परिवादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाई है। विष्णु गुप्ता अपने ड्राइवर के साथ कार से अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, उस समय ये घटना घटी। यह वारदात लाडपुरा पुलिया के पास बताई जा रही है।

परिवादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के अनुसार शनिवार सुबह बाइक सवार दो युवक उनकी कार का पीछा कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार में से एक ने उनकी कार पर फायर किया। इस बीच ड्राइवर ने कार को दौड़ाया. बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने उनकी कार पर दूसरी बार गोली चलाई, जो कार के निचले हिस्से में लगी। इसके बाद बचने के लिए कार को दोगुनी रफ़्तार से चलाया गया।

इस बीच बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात के बाद अजमेर पुलिस को उन्होंने फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसपर गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार और सीओ रामचंद्र चौधरी भी मौके के लिए रवाना हो गए। हालांकि, इस हमले में विष्णु गुप्ता और उनके ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है।

कोर्ट में सुनवाई के लिए आए थे अजमेर

24 जनवरी को दरगाह वाद प्रकरण में सुनवाई होने के कारण विष्णु गुप्ता अजमेर में थे। शनिवार सुबह जल्दी ही वे कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि यह घटना लाडपुरा पुलिया के पास की है. गुप्ता ने पूर्व में भी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत दी थी। हालांकि, उनकी शिकायत को थाने में दर्ज नहीं किया गया था। विष्णु गुप्ता की सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी भी लगाया गया था। अजमेर आने पर एक पुलिसकर्मी गुप्ता की सुरक्षा में तैनात रहता है, लेकिन दिल्ली वापस लौटने पर विष्णु गुप्ता कार में ड्राइवर के साथ ही थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें