Hindi Newsराजस्थान न्यूज़adhikari ko thok de aage ham dekh lenge congress mla abhimanyu poonia booked for controversial statement in barmer

अधिकारी को ठोक दें, आगे हम देख लेंगे; विवादित बयान देने वाले कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया पर केस दर्ज

Congress MLA Controversial Statement: राजस्थान कांग्रेस के एक विधायक ने अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसकी वजह से उनपर मामला दर्ज किया गया है। संगरिया विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया पर केस दर्ज हुआ है।

Sneha Baluni जयपुर।पीटीआईTue, 3 Dec 2024 09:52 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कांग्रेस के एक विधायक ने अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसकी वजह से उनपर मामला दर्ज किया गया है। संगरिया विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने 30 नवंबर को बाड़मेर जिले में मोटरसाइकिल रैली निकाली थी और एक जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लेकर विवादित टिप्पणी की। उनके खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया है।

जनसभा में युवाओं से उन्होंने कहा, 'अगर कोई अधिकारी आपको बहुत परेशान करता है, तो युवा ताकतवर हैं, वे अधिकारी को ठोक सकते हैं। फिर आगे हम देख लेंगे।' सोमवार को इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (जोधपुर रेंज) विकास कुमार ने पुलिस अधीक्षक (बाड़मेर) नरेंद्र सिंह मीना को कानूनी सलाह लेने और मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।

इसके बाद सेडवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई, जिसकी जांच सीआईडी-सीबी करेगी। पूनिया ने यह भी कहा कि बाड़मेर, जैसलमेर और मारवाड़ के युवा खास तौर पर मजबूत हैं। विधायक ने कहा, 'अधिकारी को ठोक दें, उसके बाद उम्मेदा राम जी (बाड़मेर सांसद उम्मेदा राम बेनीवाल) और हम सब उसे देख लेंगे।' इंस्पेक्टर जनरल ने कहा कि विधायक का बयान 'प्रथम दृष्टया अपराध करने के लिए उकसाने वाला' है।

विपक्ष ने जताया था विरोध

कांग्रेस विधायक के बयान का विपक्षी नेताओं ने विरोध जताया था। पूनिया ने बाड़मेर जिले के धनाऊ कस्बे में यूथ कांग्रेस के 'नौकरी दो नशा नहीं' कार्यक्रम के जरिए भाजपा सरकार के खिलाफ बाइक रैली निकाली थी। विरोध प्रदर्शन वाली इस रैली का समापन सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर हुआ था। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने विवादित बयान दिया। इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गफूर अहमद, बाड़मेर सांसद उम्मेदा राम बेनीवाल मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें