Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ACB arrested police station officer taking bribe of Rs 50 thousand in Jodhpur

जोधपुर में ACB का ऐक्शन, रिश्वत लेते थानाधिकारी को किया गिरफ्तार

  • एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। एसीबी के मुताबिक चक्रवर्ती सिंह ने रिश्वत लेने के इस मामले के बारे में बताया कि परिवादी के खिलाफ थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में एसीबी की छापेमार कार्रवाई जारी है। एसीबी ने जोधपुर में थानाधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। फिलहाल एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। एसीबी अधिकारी चक्रवर्ती सिंह ने रिश्वत लेने के इस मामले के बारे में बताया कि परिवादी के खिलाफ थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था।

मुकदमे को रफा-दफा करने के लिए और परिवादी को राहत देने के नाम पर एसएचओ झंवर मूलाराम ने 50 हजार रुपये मांगे थे। इसके बाद परिवादी ने 17 दिसंबर 2024 को एसीबी कार्यालय से संपर्क किया।अगले दिन हमने में मांग का सत्यापन करवाया।

तभी से हम लगातार कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पीछा कर रहे थे। दोबारा परिवादी ने थाने में जाकर थानाधिकारी से अपने मुकदमे के बारे में पूछा तो एसएचओ मूलाराम ने चार हजार रुपये मौके पर लिए और शेष रिश्वत राशि कल शाम को देने के लिए कहा। इस पर कल शाम को ही हमने ट्रैप की पूरी तैयारी कर ली थी। हालांकि, आरोपी अधिकारी नहीं आया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें