जोधपुर में ACB का ऐक्शन, रिश्वत लेते थानाधिकारी को किया गिरफ्तार
- एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। एसीबी के मुताबिक चक्रवर्ती सिंह ने रिश्वत लेने के इस मामले के बारे में बताया कि परिवादी के खिलाफ थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था।
राजस्थान में एसीबी की छापेमार कार्रवाई जारी है। एसीबी ने जोधपुर में थानाधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। फिलहाल एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। एसीबी अधिकारी चक्रवर्ती सिंह ने रिश्वत लेने के इस मामले के बारे में बताया कि परिवादी के खिलाफ थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था।
मुकदमे को रफा-दफा करने के लिए और परिवादी को राहत देने के नाम पर एसएचओ झंवर मूलाराम ने 50 हजार रुपये मांगे थे। इसके बाद परिवादी ने 17 दिसंबर 2024 को एसीबी कार्यालय से संपर्क किया।अगले दिन हमने में मांग का सत्यापन करवाया।
तभी से हम लगातार कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पीछा कर रहे थे। दोबारा परिवादी ने थाने में जाकर थानाधिकारी से अपने मुकदमे के बारे में पूछा तो एसएचओ मूलाराम ने चार हजार रुपये मौके पर लिए और शेष रिश्वत राशि कल शाम को देने के लिए कहा। इस पर कल शाम को ही हमने ट्रैप की पूरी तैयारी कर ली थी। हालांकि, आरोपी अधिकारी नहीं आया।