Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ACB Action ACB arrested veterinarian red handed taking bribe in Rajsamand

ACB ने पशु चिकित्सक को रिश्ववत लेते रंगे हाथ पकड़ा, ऐसे पकड़ में आए

  • एसीबी के एएसपी हिम्मत सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है कि राजकीय पशु चिकित्सालय रिछेड़ में पदस्थापित पशु चिकित्सक को 12600 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के राजसमंद में एसीबी की टीम ने राजसमंद में एक पशु चिकित्सक और उसके साथ एख दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अब उन लोगों से पूछताछ चल रही है। जबकि उनके ठिकानों को भी खंगाला जा रहा है। राजस्थान के राजसमंद में एसीबी की टीम ने राजसमंद में एक पशु चिकित्सक और उसके साथ एख दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अब उन लोगों से पूछताछ चल रही है।

वहीं उनके ठिकानों को भी खंगाला जा रहा है। एसीबी के एएसपी हिम्मत सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है कि राजकीय पशु चिकित्सालय रिछेड़ में पदस्थापित पशु चिकित्सक दिव्यम जाजोरिया को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ एक दलाल तरुण गमेती को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को एसीबी की टीम ने 12600 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

बताया जाता है कि डॉक्टर दिव्यम जाजोरिया ने दलाला की सहायता से परिवादी से पालतू मवेशियों के प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, लेकिन परिवादी ने इसकी शिकायत कर दी।दोनों को एसीबी की टीम ने 12600 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जाता है कि डॉक्टर दिव्यम जाजोरिया ने दलाला की सहायता से परिवादी से पालतू मवेशियों के प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, लेकिन परिवादी ने इसकी शिकायत कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें