Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़A piece of animal body found in Ganpati pandal in Shahpura, market closed

शाहपुरा में बाजार बंद, स्कूलों में छुट्टी; गणेश पंडाल में मिले पशुओं के अवशेष

पुलिस टीम गणेश पंडाल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही गहनता से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 07:03 AM
share Share

Shahpura incident: राजस्थान के शाहपुरा जिला मुख्यालय के सदर बाजार स्थित गणपति पंडाल के भीतर बुधवार सुबह जानवर के अंग के टुकड़े मिलने पर लोगों में रोष है। विरोध में लोगों ने बाजार बंद किया है। सूचना के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद से ही पुलिस लगातार लोगों को समझाने में जुटी है। बाजार बंद करवाकर लोग धरने पर बैठ गए। मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। माहौल गरमाता देख बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है

डीएसपी रमेश तिवारी का कहना है कि घटना का पता चलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। हम अपना काम कर रहे हैं। पुलिस टीम गणेश पंडाल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही गहनता से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, शाहपुरा जिला मुख्यालय पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के अगले ही दिन सभी पंडाल खाली हो गए थे। इसके बाद बुधवार सुबह शाहपुरा कस्बे के चमना बावड़ी स्थित गणेश पंडाल में जानवर के अंग के टुकड़े मिले। घटना का पता चलते ही लोग आक्रोशित हो गए। इस घटना के विरोध में शाहपुरा के बाजारों को बंद करवा दिया गया। सूचना मिलने पर शाहपुरा के पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी और नगर भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, हिंदू जागरण मंच के संयोजक हनुमान धाकड़ सहित अन्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

शाहपुरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। गणेश महोत्सव समिति और स्थानीय लोग प्रशासन से इस मामले में जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें