Hindi Newsराजस्थान न्यूज़4 year old innocent boy dies after falling into borewell in Barmer, Rajasthan

बाड़मेर में बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम की मौत, खेलते हुए गिर गया था

  • अथक प्रयास के बावजूद सिविल डिफेंस समेत अन्य रेस्क्यू टीमें मासूम को बचा नहीं पाई। मासूम नरेश खेलते समय 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 07:26 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी में बुधवार शाम को बोरवेल में गिरे चार साल के मासूम की मौत हो गई। अथक प्रयास के बावजूद सिविल डिफेंस समेत अन्य रेस्क्यू टीमें मासूम को बचा नहीं पाई। मासूम नरेश खेलते समय 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चंदावत ने बताया कि बोरवेल में गिरे बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. फिलहाल बच्चे के शव को गुड़ामालानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीमों ने मिलकर करीब 6 घंटे तक बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की। बोरवेल में 100 फीट की गहराई पर फंसे बच्चे को आखिरकार बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि घटना के दौरान खेत में एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में मोटर शिफ्टिंग की जा रही थी, तभी बच्चा उसमें गिर गया। उन्होंने बताया कि बोरवेल करीब 160 फीट गहरा था। हालांकि, काफी समय तक मासूम की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी चला, लेकिन बावजूद इसके बच्चे की जान नहीं बच सकी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें