Hindi Newsराजस्थान न्यूज़3 buffaloes remained tied in Jodhpur police station for three days decision was taken as to whose buffalo

भैंस किसकी? जोधपुर थाने में तीन दिन तक 3 बंधी रही, ऐसे हुआ फैसला

जब एक व्यक्ति ने ये दावा किया कि ये भैंस उसकी है तो पुलिस ने भैंस के बच्चों को थाने में लाने का कहा। मालिक ने ये शर्त भी पुलिस की मान ली और भैंस के बच्चों को लेकर थाने पहुंचा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जोधपुर थाने में तीन दिन तक 3 भैंस बंधी रही। जब एक व्यक्ति ने ये दावा किया कि ये भैंस उसकी है तो पुलिस ने भैंस के बच्चों को थाने में लाने का कहा। मालिक ने ये शर्त भी पुलिस की मान ली और भैंस के बच्चों को लेकर थाने पहुंचा। जब इन्होंने भैंस का दूध पीना शुरू किया तो पुलिस को विश्वास हो गया है कि असली मालिक कौन है।

बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि उदयमंदिर निवासी मोहम्मद शरीफ का गुजरावास क्षेत्र में बाड़ा बना हुआ है। शरीफ मंगलवार को लोडिंग टैक्सी में तीनों भैंसों के पाड़ों को थाने लेकर आया। भैंसों के पास जाते ही पाड़े दूध पीने लगे।इससे स्पष्ट हो गया कि भैंस का मालिक मोहम्मद शरीफ ही था, जिससे रात को भैंसें बरामद हुईं थीं बाद में भैंसे मोहम्मद शरीफ को सौंप दी गईं। भैंसों के असली मालिक का पता लगाने के लिए उसके पाडों को थाने लाना पड़ा। पाडों ने जब भैंसों का दूध पिया, तब जाकर उसे उसके मालिक को सौंपा गया। आखिरकार भैंसों का मालिक वही निकला, जिससे पुलिस ने जब्त की थी।

दरअसल, 30 नवंबर रात को थाने के एएसआई सुभाष विश्नोई टीम के साथ रात्रिकालीन गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान देर रात तीन बजे बनाड़ हाईवे की तरफ से एक व्यक्ति तीन भैंस लेकर आ रहा था। इस पर उसे रोककर पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने तीनों भैंसे थाने में लाकर बांध दी। व्यक्ति को अगले दिन थाने बुलाया गया, साथ ही पुलिस ने मालिक पता करने के लिए एक वीडियो बनाकर वायरल भी किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें