Hindi Newsराजस्थान न्यूज़10 years of Amavasya night is about to end; Union Minister on Delhi elections

10 साल की अमावस की रात खत्म होने वाली है; किस बात को लेकर ऐसा बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

  • केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, ‘देश की जनता ने झूठे नरेटिव के आधार पर चुनावों को नकार दिया है और परिणाम भी वही हुआ, हरियाणा में हम प्रचंड बहुमत के साथ जीते, महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाते हुए हम जीते।’

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जोधपुर, राजस्थानWed, 5 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
10 साल की अमावस की रात खत्म होने वाली है; किस बात को लेकर ऐसा बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि दिल्ली में बीते 10 साल की अमावस की रात समाप्त होने वाली है और बुधवार को उसका आखिरी निर्णायक दिन है। शेखावत ने यह बाद अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर में कही। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आपसे कहा था, उसी तरह मैं दिल्ली को लेकर भी कह रहा हूं।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शेखावत ने कहा 'दिल्ली में 10 साल की अमावस की रात समाप्त होने वाली है, आज उसका आखिरी दिन है, आज उसका आज निर्णायक दिन है। और मैं पूरी जिम्मेदारी से आपको यहां खड़े होकर कह रहा हूं, जैसे मैंने आपको हरियाणा के चुनाव से पहले आपको कहा था और महाराष्ट्र के चुनाव पर भी इसी जगह खड़े होकर कहा था।'

आगे उन्होंने कहा, 'मैं आपको वापस याद दिलाकर कह रहा हूं, जब हरियाणा के चुनाव के मतदान के बाद जब मैं आया था, तब आप लोगों ने मुझसे पहले आए हुए यात्रियों के दिए गए जवाब के आधार पर कहा था, कि भाजपा की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तब मैंने कहा था कि जिस दिन परिणाम आएंगे उस दिन सोम सर्वस्व पितृ कथा यहां पर उनको वापस याद आएगी।'

ये भी पढ़ें:अजमेर को घोषित करें राष्ट्रीय जैन तीर्थ,गरीब नवाज दरगाह के दीवान की PM से मांग
ये भी पढ़ें:दिल्ली में वोटिंग से पहले अजमेर शरीफ वाला क्या खड़ा हो गया विवाद

आगे उन्होंने कहा, 'देश की जनता ने झूठे नरेटिव के आधार पर चुनावों को नकार दिया है और परिणाम भी वही हुआ, हरियाणा में हम प्रचंड बहुमत के साथ जीते, महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाते हुए हम जीते। और आज आप अपनी डायरी में सब लोग लिख लीजिए, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में पूरे बहुमत की सरकार, प्रचंड बहुमत की सरकार बना रही है। बीजेपी आ रही है, डबल इंजन की सरकार आ रही है और आम आदमी पार्टी जा रही है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें