Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aam aadmi party ajmer sharif claim police denied

दिल्ली में वोटिंग से पहले अजमेर शरीफ वाला क्या खड़ा हो गया विवाद

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि बवाना में मुस्लिम वोटर्स को वोटिंग से रोकने के लिए अजमेर शरीफ ले जाया जा रहा था। पार्टी ने दावा किया कि इसके लिए 20 बसों का इंतजाम किया गया था।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में वोटिंग से पहले अजमेर शरीफ वाला क्या खड़ा हो गया विवाद

दिल्ली में वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चुका है। एक दूसरे पर वोटर्स को प्रभावित करने को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि बवाना में मुस्लिम वोटर्स को वोटिंग से रोकने के लिए अजमेर शरीफ ले जाया जा रहा था। पार्टी ने दावा किया कि इसके लिए 20 बसों का इंतजाम किया गया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शिकायत के बाद मौके पर जांच की गई तो 3-4 बसें मिलीं, लेकिन अजमेर शरीफ ले जाए जाने को लेकर कोई सबूत नहीं मिला।

आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो के साथ आरोप लगाया कि बवाना सीट से मुस्लिम वोटर्स को अजमेर शरीफ ले जाने की साजिश रची गई थी ताकि वो वोट ना डाल सकें। पार्टी ने एक्स पर लिखा, 'हार से बौखलाई भाजपा की ओर से अपनाए जा रहे सारे हथकंडे। कल रात बवाना से 20 बसों में पुलिस सुरक्षा में वोटर्स को अजमेर शरीफ भेजा जा रहा था। ताकि लोगों को वोटिंग करने से रोका जा सके। लेकिन आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जयभगवान उपकार जी ने मौके पर पहुंचकर इसका जमकर विरोध किया, जिसके बाद बसों को वापस भेजा गया। दिल्ली के लोग गुंडों की पार्टी को 5 फरवरी को सबक सिखाएंगे।'

ये भी पढ़ें:आतिशी ने रमेश बिधूड़ी का बेटा बता की शिकायत, FIR हो गई: अब खुद माना वह कोई और

डीसीपी आउटर नॉर्थ निधिन वलसन ने कहा कि पुलिस को किसी ने अभी तक लिखित में शिकायत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम किसी ने फोन पर ऐसी शिकायत की थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो 3-4 बसें मिलीं, लेकिन इनमें कोई यात्री नहीं था। कॉल करने वाले शख्स को लिखित शिकायत देने को कहा गया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि 112 नंबर पर कॉल करके किसी ने सूचना दी थी। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कोई यात्री नहीं मिला। सड़क किनारे 3-4 बसें थीं। यह पूछे जाने पर कि कैसे पता चला कि इन बसों को अजमेर शरीफ भेजा जा रहा है। डीसीपी ने कहा, 'ऐसे आरोप हैं, हमने कहा था कि लिखित में शिकायत दीजिए। तब और आगे जांच करेंगे और ड्राइवरों से भी पूछेंगे कि कहा जा रहे हैं। अन्यथा तो देश में सभी लोग कहीं भी जाने को स्वतंत्र है। हमें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें