गाड़ी पर लगी थी ब्लैक फिल्म, बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप का चंडीगढ़ में कटा चालान तो बिफरे
मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मनीष और उनके एक साथी पुलिस को बता रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के खिलाफ जाकर आप गाड़ी का चालान काट रहे हैं।
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की गाड़ी का चंडीगढ़ पुलिस ने चालान काट दिया। मनीष कश्यप की गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी, इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान काटा। वहीं, मनीष कश्यप ने पुलिस पर नियमों के खिलाफ चालान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो भी बनाया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि चंडीगढ़ पुलिस दूसरे राज्य का नंबर देखकर चालान काटती है।
'ब्लैक फिल्म कंपनी ने लगाई, वह भी 70 प्रतिशत ट्रांसपरेंट'
यूट्यूबर मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मनीष और उनके एक साथी पुलिस को बता रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के खिलाफ जाकर आप गाड़ी का चालान काट रहे हैं। वहीं, पुलिस कह रही है कि गाड़ी में ब्लैक फिल्म चंडीगढ़ में नहीं लगाई जा सकती इस वजह से उनका चालान काटा गया है। वीडियो में मनीष कश्यप चंडीगढ़ पुलिस को बता रहे हैं कि पुलिस कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट के नियमों के खिलाफ उनकी गाड़ी का चालान काट रहे हैं।
नियमों के अनुसार गाड़ी पर 70 प्रतिशत पारदर्शिता वाली ब्लैक फिल्म लगाई जा सकती है। उनकी गाड़ी में भी जो ब्लैक फिल्म लगी है, वह भी 70 ट्रांसपरेंट है और यह ब्लैक फिल्म उन्होंने नहीं लगाई है, यह कंपनी फिटेड है। उन्होंने पुलिस को कहा कि अगर चालान करना है तो कंपनी का कीजिए। मनीष ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद चंडीगढ़ पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उनकी गाड़ी का 500 रुपए का चालान काट दिया। चंडीगढ़ पुलिस बाहर की गाड़ियां देखकर रोक लेती है।
'कथित वीडियो शेयर कर फंसे थे मनीष'
मनीष कश्यप बिहार के चर्चित यूट्यूबर हैं। मनीष ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था। ये वीडियो बनाकर वह बुरी तरह फंस गए थे। तमिलनाडु पुलिस ने इसे भ्रामक बताते उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके अलावा बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने भी मनीष कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। करीब नौ महीने तक मनीष कश्यप जेल में रहे थे। इसी साल अप्रैल में वह बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।