Hindi Newsपंजाब न्यूज़Khalistan supporter MP Amritpal Singh mother says It is wrong to keep him in jail

अमृतपाल खालिस्तान समर्थक नहीं, तुरंत रिहा करो; मां बलकौर सिंह ने क्या कहा

बलविंदर कौर ने कहा कि एक सांसद को जेल में रखना और शर्तों के साथ पैरोल देना लोकतंत्र का अपमान है। अमृतपाल पर एनएसए लगाकर उसे जेल में बंद रखना गलत है। याद रहना चाहिए कि अब वह सांसद बन गया है।

Niteesh Kumar मोनी देवी, लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sat, 6 July 2024 12:43 AM
share Share

वारिस पंजाब दे प्रमुख और खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में सांसद पद की शपथ ली। उसके पिता और चाचा ने शपथ के बाद अमृतपाल से मुलाकात भी की। हालांकि, उनकी मां बलविंदर कौर पंजाब स्थित अपने घर पर ही हैं। बेटे के शपथ के बाद बलविंदर कौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सभी संगत का धन्यवाद करती हूं और सभी को बधाई देती हूं। उन्होंने कहा कि अमृतपाल को भी 25 जून में पंजाब के अन्य सांसदों के साथ लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति दी जानी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया, जिससे संगत में रोष है। 

बलविंदर कौर ने कहा कि एक सांसद को जेल में रखना और शर्तों के साथ पैरोल देना लोकतंत्र का अपमान है। अमृतपाल पर एनएसए लगाकर उसे जेल में बंद रखना गलत है। अब वह सांसद बन गया है इसलिए उसे रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार डरी हुई है। साढ़े 4 लाख लोगों ने अमृतपाल को वोट दिए, वह कहीं नहीं डरे तो सरकार को अमृतपाल से किस बात का खतरा है।

'बलात्कारियों को मिल जाती है कई दिन की पैरोल'
बलकौर ने कहा कि सरकार ने अमृतपाल को 4 दिन पैरोल दी है, लेकिन किसी से मिलने की अनुमति नहीं दी है। इससे पूरे हलके के लोगों में रोष है। लोग अमृपाल सिंह से मिलने के लिए उतावले हैं। बलविंदर कौर ने कहा कि सरकार ऐसे अपराधियों को कई दिनों तक पैरोल देती है जो बलात्कार के केसों में सजा काट रहे हैं। अमृतपाल को लोगों ने लाखों वोटों के अंतर से चुनाव में जीत दिलाई है। बावजूद इसके उसे पैरोल भी शर्तों के साथ दी जा रही है। ऐसा कर के सरकारें हमारे साथ धक्केशाही कर रही हैं। 

बलविंदर कौर ने कहा कि खडूर साहिब के लोग और अमृतपाल के समर्थक बहुत खुश हैं क्योंकि अमृतपाल ने आज लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली है। उन्होंने कहा, 'मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि अमृतपाल से एनएसए को हटाया जाए और उसे जेल से रिहा किया जाए। जिन मुद्दों पर चुनाव जीता है, वह बाहर आकर उन सभी को पूरा करे यह हम चाहते हैं।' 

कोर्ट ने अमृतपाल को दी 4 दिन की पैरोल 
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को सांसद पद की शपथ दिलाने के लिए असम की डिब्रूगढ़ जेल से दिल्ली लाया गया था। शपथ के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम भी किए गए थे। अमृतपाल सिंह को असम से सीधा हवाई जहाज के जरिए नई दिल्ली लाया गया था, जिसके बाद लोकसभा सदस्य के रूप में स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें शपथ दिलाई। लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए कोर्ट ने अमृतपाल को 4 दिन की पैरोल दी है। पैरोल के लिए कोर्ट ने विशेष नियम शर्तें भी थी। 

अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है। तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतपाल के शपथ लेने पर उन्होंने कहा कि यह खडूर साहिब के मतदाताओं और विश्व में विभिन्न-विभिन्न स्थानों पर रहने वाले पंजाबियों की लिए यह खुशी की बात है कि वह सांसद बने हैं। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर अटकलें चल रही थीं कि वह सांसद बनेंगे या फिर नहीं। लेकिन, आज इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी इजाजत देनी चाहिए की पंजाब के लोग उनसे एक बार मिल सके। अमृतपाल को बिना किसी शर्त के रिहा किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें