Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab two cousins wanted in murder case arrested in Amritsar deported from US plane

फल बेचने वालों से 2 भाइयों का झगड़ा, हत्या करके भाग गए अमेरिका; अब डिपोर्ट हुए तो पकड़ाए

  • सतनाम सिंह ने बताया कि साल 2023 में झगड़ा हुआ था, जिनमें दोनों को फंसा दिया गया। इस केस में गाड़ी के कारण दोनों के नाम सामने आए थे। पुलिस ने गाड़ी हमारे घर से बरामद की थी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीSun, 16 Feb 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
फल बेचने वालों से 2 भाइयों का झगड़ा, हत्या करके भाग गए अमेरिका; अब डिपोर्ट हुए तो पकड़ाए

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर शनिवार रात साढ़े 11 बजे अमेरिकी विमान से 116 भारतीय वापस लौटे। इनमें से 2 सगे भाइयों को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर 25 जून 2023 को पटियाला के राजपुरा में हत्या का केस दर्ज हुआ था। दोनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। अमेरिका अब तक 2 विमानों में भारत आए लोगों में यह पहला ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता चला और गिरफ्तारी हुई। इन दोनों की पहचान संदीप और प्रदीप के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका से 157 भारतीयों को लेकर आ रहा तीसरा विमान, अमृतसर में करेगा लैंड
ये भी पढ़ें:US से निकाले गए 119 भारतीयों को लेकर आया अमेरिकी विमान, अमृतसर में हुई लैंडिंग

एफआईआर के मुताबिक, 25 जून 2023 को गांव ढींडसा के हसमुख का अनाज मंडी के पास फल बेचने वालों के साथ झगड़ा हुआ था। हसमुख के कहने पर संदीप और प्रदीप तलवारें लेकर वहां आए और झगड़े में सरवन सिंह नाम के युवक की मौत हो गई। इसके बाद दोनों डंकी रूट से अमेरिका चले गए थे। प्रदीप और संदीप के परिजनों ने बताया कि दोनों को झूठे केस में फंसाया गया है। सतनाम सिंह ने बताया कि दोनों को अमेरिका भेजने के लिए 1.20 करोड़ रुपए खर्च किए थे। सतनाम सिंह ने बताया कि पैसे लेने से पहले एजेंट ने साफ रूट से भेजने की बात कही थी, लेकिन दोनों को जंगल के रास्ते भेजा गया था।

परिजन बोले- दोनों को फंसाया गया

सतनाम सिंह ने बताया कि साल 2023 में झगड़ा हुआ था, जिनमें दोनों को फंसा दिया गया। इस केस में गाड़ी के कारण दोनों के नाम सामने आए थे। पुलिस ने गाड़ी हमारे घर से बरामद की थी। वहीं, पंजाब सरकार ने ड्रग तस्करों की तर्ज पर अब एजेंटों और इमीग्रेशन मालिकों की प्रॉपर्टीज सील करने का फैसला लिया है जिसे लेकर स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सरकार ने पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं कि ट्रैवल एजेंटों की लिस्ट तैयार की जाए। लोगों से धोखाधड़ी कर एजेंटों ने जो प्रॉपर्टी बनाई है, उसे सीज किया जाए। पंजाब में 3200 से ज्यादा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें