Hindi Newsपंजाब न्यूज़panchkula women with two friends killed in hotel came to celebrate birthday

पंचकूलाः होटल में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बर्थडे मनाने आई युवती समेत तीन की हत्या

  • पंचकूला में एक होटल में बर्थडे मनाने आए तीन दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक कुछ बदमाशों ने एक युवती समेत तीन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 12:17 PM
share Share
Follow Us on

पंचकूला के एक होटल में बर्थडे पार्टी मनाने आए तीन दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक एक युवती समेत तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घनटा पिंजौर स्थित सल्तनत होटल की है।

घटना सोमवार तड़के तीन बजे के करीब की है। दोनों युवक दिल्ली जबकि युवती हरियाणा के हिसार की रहने वाली थी। मृतकों की पहचान दिल्ली के विक्की, विनीत और हिसार केंट की निया के रूप में हुई है। पुलिस इस घटना को गैंगवार से जोड़कर देख रही है क्योंकि मृतक विक्की पर कई क्रिमिनल केस दर्ज थे और हो सकता है कि गैंगवार में उसकी हत्या की गई हो। मरने वाले दोनों युवक मामा-भांजा हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पंचकूला के अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पंजाब के जीरकपुर के रहने वाले ​​रोहित भारद्वाज ने अपने बर्थडे पर पंचकूला के पिंजौर स्थित होटल सल्तनत में पार्टी रखी थी। उसने अपने 8-10 दोस्तों को भी बुलाया था। होटल के अंदर बर्थडे पार्टी चल रही थी। रोहित के दिल्ली से आए दोस्त विक्की, उसका भांजा विनीत और विक्की की दोस्त निया पार्किंग में नई स्कॉर्पियो कार में बैठे थे। इसी दौरान कार में वहां आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 16 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें विक्की, विनीत और निया की मौत हो गई। विक्की को 8 गोलियां लगीं।

नई स्कॉर्पियो गाड़ी को गोलियों से छलनी कर दिया गया। हमलावरों का टारगेट विक्की था। विक्की पर पहले भी कई केस दर्ज हैं। पंचकूला के सेक्टर 20 थाने में भी उस पर एक केस चल रहा है। वारदात से सनसनी फैल गयी और डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत सूदन, डीएसपी कालका और चौकी इंचार्ज अमरावती मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हमलावर तो क्या होटल का स्टाफ भी वहां से फरार हो चुका था। तीन हमलावर सफेद इटियोस कार में आए थे। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मृतकों के दोस्तों और पार्टी में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह होटल एक पुलिस डीआईजी का बताया जा रहा है। (रिपोर्ट: मोनी देवी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें