Notification Icon
Hindi Newsपंजाब न्यूज़neet 2017 topper suicide muktsar resident shocks punjab

NEET के टॉपर ने कर ली खुदकुशी, कॉलेज के हॉस्टल में मिला फंदे से लटका शव

  • नवदीप सिंह ने 2017 में नीट की परीक्षा में टॉप किया था। वह दिल्ली के मौलना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमडी कर रहे थे। शनिवार सुबह उनका शव हॉस्टल में पाया गया।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 09:21 AM
share Share

पंजाब के मुक्तसर जिले के रहने वाले एक एमडी स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली। वह दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे थे। रविवार सुबह 25 साल के नवदीप सिंह का शव पारसी अंजुमन गेस्ट हाउस में पाया गया। नवदीप ने 2017 की NEET UG की परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया था। वह रेडियोलॉजी में पीजी की पढ़ाई कर रहे थे। उनकी खुदकुशी की खबर ने पूरे मुक्तसर को हिलाकर रख दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि नवदीप के पिता फोन कर रहे थे। कई बार फोन करने के भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने नवदीप के किसी दोस्त से जाकर पता करने को कहा। दोस्त ने देखा कि नवदीप का कमरा लॉक है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या नवदीप ने खुदकुशी की है। हमामले की जांच की जा रही है। वहां से कोई भी सूइसाइड नोट नहीं मिला है।

जून 2017 में जब नीट की परीक्षा का रिजल्ट आया था तो पूरे मुक्तसर में खुशी की लहर दौड़ गई। नवदीप सिंह ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की थी। उन्होंने कहा था कि उनका लक्ष्य ही यही था। वहीं 12वीं की परीक्षा में उन्हें 88 फीसदी मार्क्स मिले थे। उनके पिता गोपाल सिंह सरायनागा गांव में सरकारी सीनियर सेकंड्री स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उन्होंने कहा, मैं फिजिक्स का अध्यापक हूं। इसीलिए मेरे बेटे का रुझान भी साइंस की फील्ड में था और वह डॉक्टर बनना चाहता था।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तमकोट गांव के सीयिर सेकंड्री स्कूल के प्रिंसिपल कपिल शर्मा ने कहा, जब नवनीत ने टॉप किया था तब मुक्तसर का नाम हो गया था। बहुत सारे युवा नवदीप से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। जिला स्तर पर भी उन्हें सम्मानित किया गया। उनकी खुदकुशी की खबर सुनकर हम बेहत आहत और हैरान हैं। डॉ. सिंह के दोस्त ने बताया, गोपाल ने शनिवार शाम को नवनीत से बात की थी। नवनीत ने ऐसी कोई बात नहीं बताई जिससे पता चले कि वह ऐसा कदम उठा सकते हैं। वह आम तौर पर सारी बातें पैरंट्स से शेयर करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें