पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी, CM भगवंत मान ने स्वास्थ्य-शिक्षा विभागों में नई भर्ती का किया ऐलान
मान ने चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपते समय एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में लगभग 50,000 लोगों को सरकारी नौकरियां प्रदान की जा चुकी हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार (03 दिसंबर) को कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू करेगी। मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में पहले ही लगभग 50,000 नौकरियां प्रदान कर चुकी है। मान ने चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपते समय एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में लगभग 50,000 लोगों को सरकारी नौकरियां प्रदान की जा चुकी हैं।
मान ने कहा कि युवाओं के लिए नए रास्ते खोले जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी नौकरियां उपलब्ध कराने के अलावा सरकार उन युवाओं को समायोजित करने की व्यवहार्यता भी तलाश रही है जो नौकरियों के लिए आंदोलन करते हुए अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं।
मान ने युवाओं से कहा कि सफलता का कोई ‘शॉर्टकट’ नहीं है और कड़ी मेहनत ही जीत की कुंजी है। उन्होंने युवाओं की भलाई सुनिश्चित करने और उनके लिए रोजगार के नए रास्ते खोलने हेतु राज्य सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। मान ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि लगभग 50,000 युवाओं का चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियों के लिए किया गया है।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त पुलिस अधिकारी जरुरतमंदों की मदद करेंगे तथा जनता का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करेंगे, ताकि समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो सके। मान ने पंजाब को चिकित्सा शिक्षा केन्द्र के रूप में उभरने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।