Hindi Newsपंजाब न्यूज़is lawrence bishnoi connection punjab police arrested two with pakistan pistols

लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन? पाकिस्तान से पंजाब आया मौत का सामान, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

  • पंजाब के अमृतसर में अत्याधुनिक पिस्तौल पकड़ी गई हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान से हथियार की तस्करी का भंडाफोड़ किया गया है।

Ankit Ojha भाषाSat, 30 Nov 2024 12:29 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गईं आठ अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि उन्हें अमृतसर के नूरपुर पदहरी से पकड़ा गया। बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जांच के दौरान भी पाया गया था कि उनके शूटर्स के लिए विदेश से तस्करी के जरिए हथियार लाए जाते हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गिरफ्तार लोग किस गैंग से थे।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने अमृतसर के घरिंडा के पास नूरपुर पदहरी से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियार सौंपने के लिए किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे।’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अमृतसर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आठ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें चार ग्लॉक पिस्तौल (ऑस्ट्रिया में निर्मित), तुर्किये निर्मित दो 9एमएम पिस्तौल और दो एक्स-शॉट जिगाना पिस्तौल शामिल हैं।

बीते महीने पुलिस ने हथियार सप्लाई के एक गैंग का पर्दाफाश खिया था। पुलिस ने तरनतारन के भाऊ को गिरप्तार किया था। उनके पास से भी हथइयार बरामद किए गए थे। इसके बाद नकोदर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया । बताया गाय कि ये बंबीहा और कौशल गिरोह के थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें