Hindi Newsपंजाब न्यूज़Diljit Dosanjh in trouble for singing banned songs in Ludhiana Concert Chandigarh professor will file court case

लु​​धियाना कंसर्ट में रोक वाले गाने गा कर फंसे दिल​जीत दोसांझ, चंडीगढ़ के प्रोफेसर करेंगे कोर्ट केस

  • दिलजीत ने पंज तारे ठेके, केस, पटियाला पेग जैसे गीतों में थोड़े बदलाव के साथ लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित कॉन्सर्ट में गाया था। दिलजीत के पास बाल विभाग के उपनिदेशक की तरफ से नोटिस भी आया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 1 Jan 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर-2024 का कंसर्ट कल लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) में हुआ। कंसर्ट में शराब को प्रमोट करने वाले गाने गाने के कारण सिंगर मुसीबत में फंस गए हैं। चंडीगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर ने कहा कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले में साल 2019 में पुलिस को निर्देश दिए थे कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं बजाए जाएं, लेकिन अपने शो में दिलजीत दोसांझ ने ऐसे गाने गाए।

पंजाब के महिला और बाल विकास विभाग ने पहले ही लुधियाना के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को नोटिस जारी किया गया था कि सिंगर को शराब और ड्रग्स वाले सॉन्ग गाने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि अगर मामले में एक्शन नहीं लिया गया तो वे सिंगर के खिलाफ कोर्ट जायेंगे। दिलजीत ने पंज तारे ठेके, केस, पटियाला पेग जैसे गीतों में थोड़े बदलाव के साथ लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित कॉन्सर्ट में गाया। दिलजीत के पास बाल विभाग के उपनिदेशक की तरफ से नोटिस भी आया है। पंडितराव धरेनवर ने बताया कि इस प्रकार के गीतों के प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ये गीत युवा दर्शकों, विशेषकर नाबालिगों को प्रभावित करते हैं।

चंडीगढ़ में शो में नियम तोड़ने पर लगा था 15 लाख जुर्माना

हाल ही में चंडीगढ़ में शो के दौरान ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में दिलजीत दोसांझ के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया गया है। सिंगर और उनकी टीम पर 15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कॉन्सर्ट में ध्वनि प्रदूषण का स्तर की तय सीमा से अधिक था।

ये भी पढ़ें:दिलजीत दोसांझ ने लाइव परफॉरमेंस में डॉ मनमोहन सिंह को याद कर जीता दिल
ये भी पढ़ें:प्रियंका के पति का रोल करने वाले थे दिलजीत, जानिए क्यों नहीं बन पाई वो फिल्म

मुख्यमंत्री मान के आग्रह पर गोवा की बजाय लु​धियाना में शो

दिलजीत दोसांझ का नए साल का शो गोवा में होना था लेकिन बीते दिनों चंडीगढ़ में गायक दिलजीत द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की गई। वहीं, मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद शो के लिए लुधियाना के पी.ए.यू. को चुना गया। खुद भगवंत मान इस शो को लेकर समय-समय पर जानकारी ले रहे थे।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें