Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDiljit Dosanjh was to play Priyanka Chopra Husband in Boney Kapoor Movie

प्रियंका चोपड़ा के पति का रोल करने वाले थे दिलजीत, बोनी कपूर ने बताया क्यों नहीं बन पाई वो फिल्म

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को एक फिल्म ऑफर की गई थी जिसमें दिलजीत दोसांझ उनके पति का किरदार निभाने वाले थे, लेकिन फिर चीजों ने नाटकीय मोड़ लिया और यह फिल्म बन ही नहीं पाई।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी गायकी और अदाकारी से करोड़ों का दिल जीत रहे हैं। दिलजीत दोसांझ का जलवा अब भारत में तो है ही, साथ ही साथ विदेशों में भी अब उनकी तूती बोल रही है। एक्टर का चुलबुला अंदाज लोगों का दिल छू जाता है गायकी में उनका देसीपन भी उन्हें अनूठी पहचान देता है। दिलजीत दोसांझ के लिए एक वक्त था जब उन्हें प्रियंका चोपड़ा के पति का किरदार निभाने का मौका मिलने वाला था, लेकिन फिर चीजें अपनी जगह फिट नहीं बैठीं और यह प्रोजेक्ट ही कैंसिल कर दिया गया।

बोनी कपूर ने सुनाया उस फिल्म का किस्सा

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पुरानी बातें याद करते हुए हाल ही में जूम के साथ बातचीत में बताया कि कैसे उनके साथ वह एक प्रोजेक्ट बनाने वाले थे, जो बाद में रद्द कर दिया गया। बोनी कपूर से जब दिलजीत दोसांझ के तेजी से फेमस होने को लेकर सवाल किया गया तो फिल्ममेकर ने कहा, "मुझे उन पर फक्र है। मुझे गर्व है कि उन्होंने जो कुछ हासिल किया है और जो वह अभी जी रहे हैं। बल्कि आपको पता है, मैं उन्हें अपनी एक फिल्म में कास्ट भी करना चाहता था जो 6-7 साल पहले प्रियंका चोपड़ा के अमेरिका जाने और क्वांटिको (टीवी शो) करने से पहले सोची गई थी। उन्हें फिल्म का सब्जेक्ट भी काफी पसंद आया था।"

दिलजीत बनने वाले थे प्रियंका चोपड़ा के पति

बोनी कपूर ने बताया, "हमने करीब एक-डेढ़ साल तक उनके वापस आने का इंतजार किया था। जब भी मैं उनसे पूछता था तो उनका एक ही जवाब होता था कि अभी मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और मैं हर रात इसके बारे में सोचती हूं और इसमें खुद को उसमें इमैजिन करती हूं। उसी फिल्म में हम दिलजीत दोसांझ को उसके अपोजिट कास्ट करना चाहते थे, हम इस मामले में दिलजीत से मिले भी थे और उसे बताया था कि तुम इस फिल्म में उसके अपोजिट काम करोगे, तुम्हें उसके पति का किरदार करना होगा। तो इस तरह हमारा रिश्ता काफी पुराना है।"

'नो एंट्री 2' में बोनी करेंगे दिलजीत संग काम

बोनी कपूर ने कहा कि आज फिर एक बार ईश्वर ने उन्हें बड़ा मौका दिया है कि वो 'नो एंट्री-2' का हिस्सा होने जा रहे हैं। लंबे वक्त बाद बोनी कपूर खुश हैं कि उन्हें नो एंट्री-2 के जरिए दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई अनिल कपूर और सलमान खान स्टारर मूवी 'नो एंट्री' का अगला पार्ट होगी। फिल्म के पार्ट-2 में दिलजीत दोसांझ के साथ-साथ वरुण धवन और अनिल कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में एक दो नहीं 10 एक्ट्रेस होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें