550 KM लंबी पंजाब-पाक सीमा पर लगेंगे एडवांस्ड एंटी ड्रोन, भगवंत मान सरकार ने दी खरीद को मंजूरी
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की देर शाम जम्मू से लेकर पठानकोट होते हुए जैसलमेर तक तीन राज्यों के कई शहरों में एकसाथ ड्रोन और मिसाइल से हमला बोला लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

भारत-पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब में एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में एंटी ड्रोन को खरीदने की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा और पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन पहुंचने से पहले ही तबाह कर दिए जाएंगे। सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी है कि पंजाब की पाकिस्तान से लगती 550 किलोमीटर लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 9 एडवांस्ड एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जायेंगे। पाकिस्तान की सीमा के साथ पंजाब की 547 किलोमीटर की सीमा लगती है। पंजाब में 6 सीमवर्ती जिले हैं, जिनकी सीमा पकिस्तान से जुड़ी हुई है।
इसके साथ ही मान ने अपने मंत्रियों को आदेश दिया कि वे दुकानों और बाजारों में जाएं और ये सुनिश्चित करें कि पंजाब में अनाज,राशन और तेल की कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को भी ऐसे कदम उठाने के निर्देश दिए, जिससे कि राज्य में लोगों को पैनिक होने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि तनाव के माहौल में फरिश्ते स्कीम को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह सभी जिलों के डीसी के संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि फरिश्ते स्कीम केवल सड़क हादसे तक ही नहीं, युद्ध में जख्मी, आतंकी हमले में घायल हुए लोगों का इलाज पंजाब सरकार की ओर से बिल्कुल फ्री किया जाएगा।
जमाखोरी व कालाबाजारी पर होगा कड़ा एक्शन
सीएम मान ने कहा कि उन्होंने सीमाई इलाकों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है ताकि तनाव वाली स्थिति में लोगों द्वारा जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके। सरहदी जिलों में किसी भी तरीके की जमाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर जमाखोरी और कालाबाजारी को लेकर किसी भी तरह शिकायत मिलती है तो इसके दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में राशन, पेट्रोल आदि किसी भी तरह की कमी नहीं है।
भारत-पाकिस्तान सीमा की जीरो लाइन पर बसा पठानकोट का गांव हुआ खाली
भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार को पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। भारत ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को हवा में ही नष्ट कर दिया। हालांकि, इन हमलों से बॉर्डर के गांवों में दहशत है। लिहाजा, भारत-पाकिस्तान सीमा की जीरो लाइन पर बसा पठानकोट का गांव सिंबल स्कोल खाली हो गया है। पाकिस्तान से तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए लोग अपनी मर्जी से अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। 450 की आबादी वाले इस गांव में महज 10 से 15 लोग ही रह गए हैं। बाकी लोग अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। गांव सिंबल स्कोल तीन तरफ से भारत-पाकिस्तान सीमा से घिरा हुआ है।
चंडीगढ़ में आज शाम सात बजे के बाद मार्केट बंद
उधर, चंडीगढ़ में आज शाम सात बजे के बाद मार्केट बंद हो जाएगी। साथ ही चंडीगढ़ में पटाखों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। किसी भी समारोह में पटाखे चलाने की इजाजत नहीं है। धार्मिक समागम में भी पटाखे नहीं नहीं चलाए जाएंगे। यह आदेश 7 जुलाई तक लागू रहेंगे। मोहाली के डिप्टी कमिश्नर की ओर से भी नए आदेश जारी किए गए हैं। शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आदेश दिया है कि शहर के सभी बाजार रात 8 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे।
उन्होंने पुलिस और पी.सी.आर. को सख्ती के साथ आदेश लागू करने के लिए कहा है। दुकानों के बाहर स्टॉल, सी.सी.टी.वी. कैमरे व बोर्ड की लाइटें भी रात 8 बजे के बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पंचकूला में भी जिला प्रशासन ने शाम 6 बजे से सभी दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि जरूरी सामान जैसे मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।