इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उप-कप्तान शुभमन गिल ने 249 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 87 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि कोहली-अय्यर का रिकॉर्ड भी तोड़ा।
शुभमन गिल ODI क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम पारियों में 20 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने ऐसा करने के लिए कुल 48 पारियां ली। बता दें, भारतीय उप-कप्तान के नाम वनडे क्रिकेट में 14 अर्धशतक के साथ 6 शतक दर्ज हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के नाम था। उन्होंने 20 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 50 पारियां ली थी।
घुटने में दिक्कत की वजह से नागपुर वनडे मिस करने वाले विराट कोहली ने यह कारनामा 56 पारियों में किया था।
इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और शिखर धवन भी हैं, जिन्होंने यह 20 बार 50 रन का आंकड़ा क्रमश: 56, 52 और 57 पारियों में छुआ।