राइम्स प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
Maharajganj News - महराजगंज के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल में राइम्स पाठ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी से यूकेजी तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मेडल और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। निर्णायक...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल निचलौल में राइम्स (कविता कोष) पाठ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नर्सरी प्ले वे, एलकेजी व यूकेजी के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रतिष्ठा गुप्ता, अशफाक, निकिता, सिद्धि, अंश, रिद्धि, अभिनव, आयुष, आस्था वर्मा आदि शामिल रहे। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को प्रधानाचार्य ए. ब्रिटो ने मेडल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका शशिन्द्र त्रिपाठी, अर्पण त्रिपाठी आदि ने निभाई। इस दौरान इंचार्ज प्रजिला मनु, प्रतिभा द्विवेदी, मुस्कान अग्रवाल, रेखा, जया भट्ट, तृप्ति सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।