IPL डेब्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप 5 की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय है। 17 सीजन हो चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इतनी बेहतरीन गेंदबाजी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं की, जितनी अश्विनी कुमार ने की। वे मुंबई इंडियंस के नए सितारे हो सकते हैं। इसके अलावा लिस्ट में कौन-कौन शामिल है। ये जान लीजिए।
अल्जारी जोसेफ ने मुबई इंडियंस के लिए 2019 में एसआरएच के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू पर 12 रन देकर 6 विकेट निकाले थे। ये अब तक का बेस्ट आईपीएल डेब्यू कहा जाता है।
एंड्रयू टाय ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट निकाले थे। वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, वे पहले ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू पर पंजा खोला था।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वे 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट निकालने में सफल हुए थे। वे केकेआर के लिए खेले थे।
अश्वनी कुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू में 24 रन देकर 4 विकेट लेने का कमाल किया। वे इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, लेकिन इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए साल 2012 में केवन कूपर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट निकाले थे। आईपीएल डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले वे अब पांचवें गेंदबाज हैं।