सीओ ने पकड़ा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर
जमुआ थाना क्षेत्र में, जमुआ सीओ संजय पाण्डेय ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। चालक मौके से भाग निकला, और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ नवडीहा ओपी थाना में मामला दर्ज करने...

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरगता के समीप सड़क पर जमुआ सीओ संजय पाण्डेय ने बुधवार को स्थानीय प्रशाशन के सहयोग से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। ट्रैक्टर मालिक पर अवैध बालू खनन और कारोबार करने को लेकर नवडीहा ओपी थाना में मामला दर्ज करने की बात कही जा रही है। इधर सीओ संजय पाण्डेय ने बताया कि बालू ट्रैक्टर को रोका गया। ट्रैक्टर रुकते ही चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। सीओ ने बताया कि ट्रैक्टर में बालू लोड कर लाया जा रहा था। वहीं गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है। जब्त ट्रैक्टर को नवडीहा ओपी पुलिस को सौंप दिया गया है। उचित कारवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।