पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतकीया पारी खेली। 2020 के बाद से वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 78 रनों की शानदार पारी खेली। 2020 के बाद यह उनके बल्ले से निकली 29वीं 50 से अधिक रनों की पारी है।
55 पारियों में 21 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ श्रेयस अय्यर टॉप-5 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर है।
श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 66 पारियों में 22 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है।
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 23 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ तीसरे पायदान पर है।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2020 के बाद वनडे क्रिकेट में 57 पारियों में 27 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। वह लिस्ट में दूसरे पायदान पर है।