Hindi NewsफोटोखेलIPL 2025 में घर पर किसकी डूबी सबसे ज्यादा लुटिया? देखें सभी 10 टीमों का रिकॉर्ड, CSK समेत 3 ने चौंकाया

IPL 2025 में घर पर किसकी डूबी सबसे ज्यादा लुटिया? देखें सभी 10 टीमों का रिकॉर्ड, CSK समेत 3 ने चौंकाया

आईपीएल 2025 का आधा सफर समाप्त हो चुका है। 41 मैचों के बाद जानिए सभी 10 टीमों का होमग्राउंड पर रिकॉर्ड कैसा रहा? सीएसके, केकेआर और आआर ने चौंकाया। दरअसल, तीनों टीमों के हार के आंकड़े समान हैं।

Md.Akram Thu, 24 April 2025 05:21 PM
1/10

सीएसके

पांच बार की चौंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल 2025 में हालत खस्ता। सीएसके ने 8 मैचों से 6 गंवा दिए हैं। वहीं, सीएसके ने अपने होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार मैच खेले हैं और केवल एक जीता है। चेन्नई अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें पायदान पर है।

2/10

केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जारी सीजन में अब तक घर पर (ईडन गार्डन्स) चार मैच खेले हैं। केकेआर को इस दौरान एक जीत मिली जबकि तीन बार हार का मुंह देखना पड़ा। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने फिलहाल 8 मैचों से तीन अपने नाम किए हैं।

3/10

आरआर

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने भी अभी तक होमग्राउंड पर चार मैचों से एक में जीत हासिल की है और तीन मर्तबा हार का सामना किया है। आरआर ने कुल 8 मैचों से केवल दो ही जीते हैं।

4/10

आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 में घर पर सबसे ज्यादा लुटिया डूबी है। आरसीबी ने अब तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैच खेले हैं और हर बार हार झेली है। हालांकि, आरसीबी ने कुल 8 मैचों से पांच में विजयी परचम फहराया है।

5/10

डीसी

दिल्ली कैपिटल्स (DC) आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली ने 8 मैचों से 6 जीत लिए हैं। वहीं, डीसी ने घर पर (अरुण जेटली स्टेडियम) चार मुकाबलों से तीन जीते और महज एक गंवाया।

6/10

एमआई

मुंबई इंडियंस (MI) जीत के पटरी पर लौट चुकी है। एमआई ने 9 मैचों सें पांच अपने नाम कर लिए हैं। मुंबई ने अभी तक होम ग्राउंड (वानखेड़े स्टेडियम) पर चार मैच खेले हैं। एमआई को यहां तीन जीत और एक हार नसीब हुई।

7/10

जीटी

गुजरात टाइटंस (GT) अंक तालिका में इस वक्त शीर्ष पर काबिज है। जीटी ने 8 मैचों से 6 जीते हैं। जीटी का होम ग्राउंड अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। जीटी ने यहां चार मैच खेलने के बाद तीन जीते और एक गंवाया है।

8/10

एलएसजी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने घर पर (इकाना क्रिकेट स्टेडियम) पांच मैच खेले हैं। एलएसजी ने इकाना में दो मैच जीते और तीन में हार झेली। एलएसजी ने कुल 9 मुकाबलों में से पांच में विजयी परचम फहराया है।

9/10

एसआरएच

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मौजूदा सीजन में हालत पतली है। एसआरएच ने 8 मैचों में से चार गंवा दिए और तालिका में नौवें स्थान पर है। एसआरएच ने अपने होमग्राउंड (राजीव गांध इंटरेशनल स्टेडियम) पर पांच मैचों से केवल दो जीते हैं। एसआरएच को यहां तीन मर्तबा हार का सामना करना पड़ा।

10/10

पीबीकेएस

पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने घर (मुल्लांपुर स्टेडियम) पर चार मैच खेले हैं, जिसमें दो जीते और दो गंवाए। पीबीकेएस जारी सीजन में अब तक 8 मैचों में मैदान पर उतरी है। उसके खाते में पांच जीते और तीन हार हैं।