हाइवा व ऑटो की टक्कर में युवती की हुई मौत
दरभंगा में मब्बी-कमतौल एसएच पर मखनाही हनुमान मंदिर के पास एक हाईवा ने ऑटो को ठोकर मार दी। घटना में 18 वर्षीय पायल कुमारी की मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पायल को इलाज के लिए...

दरभंगा। मब्बी-कमतौल एसएच पर मखनाही हनुमान मंदिर के पास गत गुरुवार की रात मट्टिी लदे हाईवा ने एक ऑटो को ठोकर मार दी। इस घटना में ऑटो सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतका की पहचान मखनाही निवासी प्रमोद साह की पुत्री पायल कुमारी (18) के रूप में हुई है। पायल प्रमुख शाह की बेटी थी। बताया जाता है कि टेंपो में कई अन्य लोग सवार थे। उन लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई।
गंभीर रूप से जख्मी पायल व पांच वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए कादिराबाद के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। वहां से पायल को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।