आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा का मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए काफी शानदार करियर रहा। मलिंगा ने 105 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मलिंगा आठवें नंबर पर हैं। उन्होंने 170 विकेट लिए हैं।
सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने के मामले में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 118 मैचों में ये कारनामा किया है। चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 161 मैचों में 205 विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भी इस सूची में जगह बना ली है। राशिद खान को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ एक विकेट मिला। उन्होंने 122वे मैच में ये उपलब्धि हासिल की। राशिद खान ने 122 मैच में 150 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में 124 मैचों में 150 विकेट हासिल किए थे। वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। बुमराह 133 मैचों में 165 विकेट ले चुके हैं।
ड्वेन ब्रावो ने 137 और भुवनेश्वर कुमार ने 138 मैचों में ये कारनामा करके दिखाया है। ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं।