Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsQuality Assurance Standards Program Evaluated at Health and Wellness Center in Dumdaha

राज्य स्तरीय टीम ने की स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता की जांच

धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड के रूपसपुर खगहा उप स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स प्रोग्राम के त

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 3 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
राज्य स्तरीय टीम ने की स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता की जांच

धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड के रूपसपुर खगहा उप स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स प्रोग्राम के तहत मुहैया कराई जाने वाली सुविधा मानकों के गुणवत्ता की जांच राज्य स्तरीय टीम ने किया। राज्य स्तरीय टीम ने डॉ. ए. आर. रहमान की अगुवाई में डीसीएम अश्वनी कुमार मिश्रा, यूनिसेफ के शिव शेखर एवं डॉ. अनिल ने अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार एवं अस्पताल की टीम की मौजूदगी में सहायता प्रणाली, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन, आउटपुट्स (निष्पादन परिणाम), प्रशासनिक प्रक्रियाएं, प्रमाणन प्रक्रिया, आंतरिक मूल्यांकन, पीयर मूल्यांकन, बाहरी मूल्यांकन, पुरस्कार और मान्यता सहित विभिन्न विषयों का जांच किया। इसके तहत एनक्यूएएस प्रमाणित संस्थानों को वित्तीय और प्रशस्ति पुरस्कार मिलते हैं। जिसमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सब-सेंटर की विश्वसनीयता बढ़ती है। स्वास्थ्य सेवा प्रणाली अधिक प्रभावी और सुरक्षित बनती है। यह कार्यक्रम राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा मिलकर लागू किया जाता है। जांच टीम ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इसे शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता सुधार सुनिश्चित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें