भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट में कटौती की है। अभी मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी है। आरबीआई द्वारा रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 198 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी में 43 अंक का नुकसान रहा था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के इरादे से ब्याज दर में कटौती एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि, नकदी बढ़ाने के प्रत्याशित उपाय न होने से निराश निवेशकों ने मुनाफावसूली की।’’ हालांकि, अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, रेपो रेट में कटौती का असर कुछ शेयरों में अच्छा दिखेगा और इसमें तेजी आ सकती है। आइए जानते हैं डिटेल में...
1. बजाज फाइनेंस वर्तमान प्राइस: 8,476 रुपये, टारगेट प्राइस: 8,850 से 9,200 रुपये, स्टॉप-लॉस: 8,100 रुपये
2. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीएमपी: 40 रुपये, टारगेट प्राइस: 41 रुपये, 42 रुपये, स्टॉप-लॉस: 37 रुपये
3. मारुति सुजुकी इंडिया सीएमपी: 13,033 रुपये, टारगेट प्राइस: 13,800 रुपये, स्टॉप-लॉस: 12,900 रुपये
4. इंडसइंड बैंक वर्तमान प्राइस: 1,076 रुपये, टारगेट प्राइस: 1,125 रुपये, स्टॉप-लॉस: 1,050 रुपये
5. भारतीय स्टेट बैंक सीएमपी: 736 रुपये, टारगेट प्राइस: 785 रुपये, स्टॉप-लॉस: 735 रुपये
6. एचडीएफसी बैंक वर्तमान प्राइस: 1,732 रुपये, टारगेट प्राइस: 1,800 रुपये, स्टॉप-लॉस: 1,715 रुपये
7. केएफआईएन टेक्नोलॉजीज वर्तमान प्राइस: 1,225 रुपये, टारगेट प्राइस: 1,406 रुपये, स्टॉप-लॉस: 1,078 रुपये (डिस्क्लेमर: एनलिस्ट्स द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनकी अपनी हैं। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें)