Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsInauguration of New Community Health Center in Siswa Soon - Health Minister to Attend

सिसवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का जल्द होगा उद्घाटनः सीएस

सिसवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन जल्द होगा। सीएस श्रीनिवास प्रसाद ने भवन का जायजा लिया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा उद्घाटन की उम्मीद जताई। इसके साथ ही जिले के अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
 सिसवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का जल्द होगा उद्घाटनः सीएस

सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के दक्षिण में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन जल्द होगा। इसको लेकर सीएस श्रीनिवास प्रसाद ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बघौना सीएचसी का उद्घाटन के साथ ही जिले के आठ अन्य स्वास्थ्य केन्द्र भवनो का उद्घाटन किया जाना है। भवन का उद्घाटन जल्द ही सुबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा किया जाएगा। जिसकी सूची मांगी गई। उम्मीद है कि इस माह के अन्त या मार्च के प्रथम सप्ताह में उद्घाटन होगा। इसको लेकर भवन का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने ठेकेदार व डॉक्टर को कई आवश्यक निर्देश दिया। भवन की साफ सफाई, समानो को व्यवस्थित करने सहित अन्य निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी डॉक्टर एएस खान, शमसुद्दीन आजाद, डॉक्टर जावेद, प्रबंधक जितेंद्र दत्त गुप्ता, रवि कुमार, ओम प्रकाश, पिंटू राय, विकास कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें