President of India portfolio top stocks delivered huge return up to 300 percent in 5 years राष्ट्रपति के पास भी हैं ये 5 शेयर, 300% तक का दे चुका है रिटर्न, एक की कीमत तो सिर्फ ₹74
Hindi Newsफोटोराष्ट्रपति के पास भी हैं ये 5 शेयर, 300% तक का दे चुका है रिटर्न, एक की कीमत तो सिर्फ ₹74

राष्ट्रपति के पास भी हैं ये 5 शेयर, 300% तक का दे चुका है रिटर्न, एक की कीमत तो सिर्फ ₹74

  • आज हम आपको प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पोर्टफालियो में शामिल कुछ शेयर के नाम और उनका परफॉर्मेंस बता रहे हैं।

Varsha PathakTue, 11 Feb 2025 10:26 PM
1/6

<p><strong>राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो के टॉप 5 शेयर</strong></p>

शेयर बाजार के निवेशक अपने ज्ञान और दिलचस्पी के हिसाब से अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश करते हैं। कुछ लोग अपने हिसाब से तो कुछ दिग्गज निवेशक या फिर सेलिब्रिटी निवेशकों के पोर्टफोलियो के हिसाब से पैसे लगाना पसंद करते हैं। आज हम आपको प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पोर्टफालियो में शामिल कुछ शेयर के नाम और उनका परफॉर्मेंस बता रहे हैं। हालांकि, यह होल्डिंग राष्ट्रपति के पद की होती है। इसमें राष्ट्रपति के पद पर बैठे व्यक्ति का कोई पैसा नहीं लगा होता है। यह पैसा पूरी तरह से सरकारी होता है। यह इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर होते हैं। आइए जानते हैं राष्ट्रपति के पास किस शेयर में कितनी हिस्सेदारी है-

2/6

1. एनएलसी इंडिया

एनएलसी इंडिया के शेयर आज 11 फरवरी को 202 रुपये के भाव पर बंद हुए। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास इस कंपनी के शेयर 1,00,11,56,562 शेयर हैं। यह 72.20 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी के शेयर पांच साल में 300% तक का रिटर्न दिया है।

3/6

2. एनएचपीसी

एनएचपीसी के शेयर की कीमत आज 74 रुपये पर थे। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास इस कंपनी के शेयर 6,77,01,46,458 शेयर हैं। यह 67.40 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी के शेयर पांच साल में 220% तक का रिटर्न दिया है।

4/6

3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर की कीमत 110 रुपये है। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास इस कंपनी के शेयर 5,70,66,60,850 शेयर हैं। यह 74.76 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी के शेयर पांच साल में 131% तक का रिटर्न दिया है।

5/6

4. आईटीआई

आईटीआई के शेयर की कीमत 281 रुपये है। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास इस कंपनी के शेयर 86,44,85,747 शेयर हैं। यह 89.97 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी के शेयर पांच साल में 240% तक का रिटर्न दिया है।

6/6

5. &nbsp;एनटीपीसी लिमिटेड

एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर की कीमत 305 रुपये है। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास इस कंपनी के शेयर 4,95,53,46,251 शेयर हैं। यह 51.10 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी के शेयर पांच साल में 175% तक का रिटर्न दिया है।