Bengal Rail Accident Photos: पश्चिम बंगाल में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार को सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
Bengal Rail Accident Photos: एएनआई के अनुसार, दार्जिलिंग पुलिस एएसपी अभिषेक रॉय ने कहा, 'हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हो गए हैं। हालात बेहद गंभीर हैं। यह घटना तब हुई, जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।' हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के पास हुआ है।
Bengal Rail Accident Photos: घटना की खबर लगते ही रेल मंत्रालय अलर्ट मोड पर है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की देखरेख में काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। हादसे से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें नजर आ रहा है कि बोगियां एक के ऊपर एक चढ़ गईं।
Bengal Rail Accident Photos: समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मालगाड़ी सिग्नल को पार कर गई थी और कंचनजनगा के पिछले पार्सल कोच से टकरा गई। ट्रेन में दो पार्सल कोच थे और एक कोच गार्ड का था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं। Bengal Train Accident
Bengal Rail Accident Photos: घटना के बाद नेशनल डिजाज्टर रिस्पॉन्स फोर्स यानी NDRF और रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इसके अलावा 15 एंबुलेंस और मेडिकल सामग्री भी मौके पर पहुंचाई गई है। घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर हुई थी।
Bengal Rail Accident Photos: बोगी में फंसे यात्रियों को निकालने का काम चल रहा है। बोगी में 100 के करीब यात्रियों के फंसने की आशंका है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने घटना की पुष्टि की। रेल हादसे में गार्ड, लोको पायलट सहित पांच की मौत हो गई है।