Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलकट स्लीव्स ब्लाउज के ये 7+ डिजाइन साड़ी लुक को बना देंगे खास, गर्मियों के लिए बेहतरीन

कट स्लीव्स ब्लाउज के ये 7+ डिजाइन साड़ी लुक को बना देंगे खास, गर्मियों के लिए बेहतरीन

  • गर्मी के मौसम में साड़ी के साथ कट स्लीव्स ब्लाउज आरामदायक होते हैं और फैंसी भी दिखते हैं। इस तरह के ब्लाउज में स्टाइलिश लुक पाने के लिए लेटेस्ट डिजाइन बनवाएं। यहां देखिए कट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन-

Avantika JainSun, 6 April 2025 08:38 PM
1/9

कट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज तभी अच्छे लगते हैं जब आप उन्हें सही डिजाइन के साथ तैयार करवाएं। गर्मी के मौसम में साड़ी के साथ आरामदायक ब्लाउज बनवाना है तो कट स्लीव्स डिजाइन काफी अच्छे हैं। एक स्टाइलिश कट स्लीव्स ब्लाउज बनवाने के लिए यहां देखिए बेस्ट डिजाइन।

2/9

सिंपल बैक डिजाइन

कट स्लीव्स ब्लाउज अगर सही डिजाइन के साथ बनवाए जाएं तो क्लासी दिखते हैं। अगर आप सिंपल डिजाइन का ब्लाउज चाहती हैं तो इस पैटर्न को चुनें। इसमें बैक पर ओवल कट के साथ बटन लगाया है। All Photo Credit: fancy.blouses

3/9

ब्यूटीफुल बैट कटिंग डिजाइन

ब्लाउज में इस तरह की कटिंग इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसे आप बैक पर बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज के फ्रंट में स्वीटहार्ट डिजाइन है और बैक में वी शेप के साथ राउंड कटिंग वाला पैटर्न है।

4/9

स्टाइलिश दिखती है वी नेकलाइन

वी नेकलाइन इन दिनों फैशन में है। कुर्ती और ब्लाउज दोनों में इस तरह की नेकलाइन को पसंद किया जाता है। कट स्लीव्स ब्लाउज में भी ये डिजाइन काफी अच्छा लगता है।

5/9

बो डिजाइन

पतले कपड़े की साड़ी के साथ कट स्लीव्स ब्लाउज बनवा रही हैं तो बैक पर इस तरह के बो डिजाइन को बनवाएं। ये काफी अच्छा दिखता है।

6/9

क्लासी ब्लाउज डिजाइन

क्लासी ब्लाउज डिजाइन खोज रही हैं तो इस पैटर्न को चुनें। ऑफिस में भी इस तरह का डिजाइन आसानी से पहना जा सकता है।

7/9

बैक पर लगवाएं बीड्स

कट स्लीव्स डिजाइन के बैक पर आप इस तरह के बीड्स बटन को लगवाएं। कॉटन की साड़ी के साथ ये काफी अच्छा दिखता है।

8/9

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

बैक पर एक अच्छा डिजाइन बनवाना है लेकिन डीप नेक पहनना पसंद नहीं को इस डिजाइन को ट्राई करें। इसमें आप कपड़े के बटन की जगह लकड़ी के बटन भी लगवा सकती हैं।

9/9

स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज में पैड लगवाने और कट स्लीव्स पैटर्न बनवाना है तो इस डिजाइन को चुनें। डीप नेकलाइन पसंद करने वाले इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें।