मल्लीताल में 5.5 करोड़ से बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग
नैनीताल के मल्लीताल में अशोक पार्किंग की क्षमता बढ़ाने के लिए 5.50 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। इसमें 110 वाहन पार्क हो सकेंगे। निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा होगा और जाम की समस्या...

नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल स्थित अशोक पार्किंग की क्षमता बढ़ाई जाएगी, इसके लिए करीब 5.50 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। जिसमें एक बार में 110 वाहन पार्क हो सकेंगे। निर्माण कार्य ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से कराया जाएगा, जिसे दिसंबर तक पूरा किया जाएगा।
नगर पालिका सभागार में मंगलवार को हुई बैठक में पार्किंग की क्षमता बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि पार्किंग में दो मंजिला पार्किंग बननी है। बुधवार से इसका कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें दो जगह से एंट्री होगी, जिससे काफी हद तक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। वर्तमान में इस पार्किंग की क्षमता 55 है जो बाद में 110 हो जाएगी। पालिका ने स्थानियों के लिए इसे बनाया था, पर अब स्थानीय लोगों के लिए मैट्रोपोल की निचली तरफ की पार्किंग रहेगी। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, जेई विपिन कुमार, नरेंद्र सिंह, अमन महाजन, सभासद जितेंद्र पांडे, अंकित चंद्रा, गजाला कमाल, भगवत रावत, पूरन बिष्ट, शीतल कटियार, गीता उप्रेती, राकेश पवार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।