Special Survey Team Initiates Land Survey in Narpatganj Bihar नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में जमीन सर्वेक्षण का किश्तवार कार्य शुरू, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSpecial Survey Team Initiates Land Survey in Narpatganj Bihar

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में जमीन सर्वेक्षण का किश्तवार कार्य शुरू

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में पटना की विशेष सर्वेक्षण टीम ने 26 पंचायतों और 61 मौजा में जमीन का सर्वेक्षण शुरू किया है। टीम ने दरगाहीगंज मौजा से काम प्रारंभ किया है, जिसमें बस्ती बाउंड्री का सत्यापन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 25 May 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में जमीन सर्वेक्षण का किश्तवार कार्य शुरू

नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 26 पंचायत एवं 61 मौजा में पटना की विशेष सर्वेक्षण टीम ने सर्वेक्षण का काम शुरू किया है। सबसे पहले दरगाहीगंज मौजा में टीम पहुंचकर जमीन सर्वे किया। जमीन सर्वे के दौरान बस्ती बाउंड्री का सत्यापन अलग-अलग दिन मौजा में त्री सीमाना किया जा रहा है। पटना विशेष टीम के सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मयंक कुमार विशेष टीम के कानून को खुशवंत सिंह भूमि सर्वे की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जमीन के सर्वे का काम शुरू किया गया है। जिसमें सभी रेयतों को अपना जमीन संबंधित दस्तावेज अमीन के पास जमा करावे ताकि सर्वे कार्य स-समय हो सके।

बताया कि ईटीएस मशीन से जमीन सर्वे का काम किया जा रहा है। दरगाहीगंज समेत घुरना महेशपट्टी आदि मौजा में सीमांकन का कार्य शुरू है। पटना से विशेष टीम में अधिकारी समेत 16 अमीन को प्रतिनिधित्व किया गया है। जमीन सीमांकन कार्य में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मयंक कुमार, कानूनगो सुखवंत सिंह, अमीन पवन कुमार, तुलसी प्रसाद यादव, मुकेश कुमार, रुक्मणी कुमारी, नीतीश कुमार, विमलेंदु कुमार आदि शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।