Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइललांग लेंथ वाली कुर्ती स्टिच करवा लें, रोजमर्रा के लुक में दिखेगा फैंसी मेकओवर

लांग लेंथ वाली कुर्ती स्टिच करवा लें, रोजमर्रा के लुक में दिखेगा फैंसी मेकओवर

Fancy kurti design ideas: रोज-रोज एक जैसे लुक में नजर आती हैं तो इस बार अपने कुर्ते को लांग लेंथ में स्टिच करवाएं और इन डिजाइन को कॉपी करना ना भूलें। भीड़ में ये क्लासिक लुक की हर कोई तारीफ करेगा। सेव कर लें ये स्टिचिंग आइडिया।

AparajitaWed, 30 April 2025 03:22 PM
1/7

लांग लेंथ कुर्ती डिजाइन

लेटेस्ट और ट्रेंडी लुक के चक्कर में कई बार लड़कियां क्लासिक लुक को इग्नोर कर देती हैं। लेकिन भीड़ में अगर सबसे हटके दिखना है तो इसे जरूर ट्राई करें। जैसे लांग लेंथ कुर्ती, जो महिला हो या फिर कॉलेज गोइंग गर्ल सब पर खूबसूरत दिखती है। साथ ही इसका लुक भी एलिगेंट दिखता है। तो अगर आप करीना कपूर की तरह भीड़ में बिल्कुल हटके दिखना चाहती हैं तो इस बार लांग लेंथ वाली कुर्ती की ये डिजाइन जरूर स्टिच करवा लें।

2/7

ए लाइन नॉट कुर्ती

अगर आप गर्ल हैं और लांग लेंथ कुर्ती स्टिच करवाना चाहती हैं तो इस तरह की ए लाइन कुर्ती के साथ फ्रंट में नॉट की डिजाइन बनवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

3/7

फ्रंट स्लिट कुर्ती

लांग लेंथ में फ्रंट स्लिट कुर्ती काफी एलिगेंट लुक देती है। हैवी हिप और वाइड वेस्टलाइन वाली महिलाएं भी इस तरह की डिजाइन में लांग कुर्ती ट्राई करवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

4/7

जैकेट स्टाइल कुर्ती

लांग लेंथ कुर्ती ट्राई करनी है तो इस तरह डबल लेयर में जैकेट स्टाइल कुर्ती को भी स्टिच करवा सकती हैं। ये ट्रेंड काफी समय से चल रहा है लेकिन अभी भी स्पेशल ओकेजन पर काफी फैंसी लुक देता है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/7

साइड स्लिट कुर्ती

लांग लेंथ कुर्ती में साइड स्लिट स्टिच करवाएं और इसे पलाजो या स्कर्ट के साथ पेयर करें। स्पेशल फैमिली फंक्शन में इस तरह की कुर्ती का लुक काफी ब्यूटीफुल दिखता है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

6/7

जीरो नेकलाइन लांग लेंथ स्लीवलेस कुर्ती

फ्लोरल प्रिंट के साथ जीरो नेकलाइन और साइड स्लिट कुर्ती को पैंट के साथ मैच कर ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है। ये कुर्ती पियर शेप बॉडी पर ब्यूटीफुल लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

7/7

हॉल्टर नेक कुर्ती

लांग लेंथ कुर्ती को पलाजो या मीडियम मोहरी वाले पैंट के साथ पेयर करें। साथ ही हॉल्टर नेक स्लीवलेस डिजाइन में स्टिच करवाएंगी तो फैंसी और लेटेस्ट लुक देखने को मिलेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)