Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Minor girl going to aunt house was dragged on way taken to Imambara and raped accused arrested

मौसी के घर जा रही नाबालिग को रास्ते में खींचा, इमामबाड़े में ले जाकर की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

उरई जिले में नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है। कालपी के एक मोहल्ले में मंगलवार शाम मौसी के घर से नानी के घर जा रही नाबालिग किशोरी को एक युवक ने रास्ते में ही खींच लिया और फिर रेप किया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कालपी (उरई)Wed, 30 April 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
मौसी के घर जा रही नाबालिग को रास्ते में खींचा, इमामबाड़े में ले जाकर की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के उरई जिले में नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है। कालपी के एक मोहल्ले में मंगलवार शाम मौसी के घर से नानी के घर जा रही नाबालिग किशोरी को एक युवक ने रास्ते में ही खींच लिया। इसके बाद उसे इमामबाड़े में ले गया जहां आरोपी ने रेप किया। नाबालिग की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। उरई निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी अपनी नानी के पास कालपी में रहती है। मंगलवार शाम वह नानी के घर से कुछ दूर स्थित मौसी के घर किसी काम से गई थी। काम निपटाने के बाद वह लौट रही थी।

इमामबाड़े के सामने मौजूद जमील ने उसे पकड़ लिया और अंदर ले गया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसने दरिंदगी की। किसी से घटना बताने पर उसे और उसके परिवार को खत्म कर देने की भी बात कही। घर पहुंचते ही किशोरी ने नानी को आपबीती बताई। सूचना पर उसकी मां पहुंची और बेटी को लेकर कोतवाली गई। नाबालिग से दुष्कर्म की बात सुनते ही हरकत में आई पुलिस ने जमील को पकड़ उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इमामबाड़ा के जिम्मेदारों को वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की हिदायत दी गई है अन्यथा उसे बन्द करने की चेतावनी भी दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें