8 latest stylish fancy trendy kurta back neck design for daily wear to party wear suits images कुर्ते के बैक पर बनवा ली ये डिजाइन तो पलटकर जरूर देख लेंगे लोग, सेव कर लें फोटोज
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलकुर्ते के बैक पर बनवा ली ये डिजाइन तो पलटकर जरूर देख लेंगे लोग, सेव कर लें फोटोज

कुर्ते के बैक पर बनवा ली ये डिजाइन तो पलटकर जरूर देख लेंगे लोग, सेव कर लें फोटोज

Latest trendy back kurta neckline design: कुर्ते की बैक पर अगर इन 8 तरह की डिजाइन को टेलर से बोलकर बनवा लिया तो ना केवल सिंपल कुर्ते का पूरा लुक चेंज दिखने लगेगा। बल्कि जो भी इस लुक को देखेगा तो तारीफ करते नहीं थकेगा।

AparajitaWed, 26 March 2025 01:45 PM
1/9

कुर्ता बैक नेकलाइन डिजाइन

कुर्ता इंडियन वियर में सबसे कंफर्टेबल रहता है ऐसे में कई बार लड़कियां इस आउटफिट को बोरिंग समझ लेती हैं। लेकिन सिंपल से कुर्ते में अगर ये 8 तरह की नेकलाइन बैक पर बनवा ली तो, ना केवल लोग मुड़-मुड़ कर देखेंगे बल्कि सहेलियां तारीफ करते नहीं थकेंगी। देख लें ये 8 गॉर्जियस बैक नेकलाइन फॉर कुर्ता।

2/9

ड्रॉप डिजाइन

एंब्रायडरी वाले पार्टीवियर सूट को थोड़ा सा ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं तो बैक पर इस तरह की ड्रॉप डिजाइन की नेकलाइन बनवाएं और साथ में डोरी और मैचिंग का लटकन लगवाकर इसे सुंदर बना सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

3/9

क्रिसक्रॉस पैटर्न

डेलीवियर के सिंपल से कुर्ते को थोड़ा सा स्टाइलिश टच देना चाहती तो इस तरह से बैक नेक पर क्रिसक्रॉस पैटर्न की डिजाइन बनवाएं। ये थोड़ा हटके लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

4/9

वी शेप विद जाली

कुर्ते की बैक नेक पर इस तरह की वी शेप नेकलाइन के साथ जालीनुमा डिजाइन को भी सिलवा सकते हैं। इस नेकलाइन की लेंथ बढ़ाकर इसे और भी ज्यादा गॉर्जियस लुक दिया जा सकता है। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

5/9

फ्लॉवर पेटल्स बैक नेक डिजाइन

मोनोक्रोमेटिक लुक देने वाले किसी भी कुर्ते की बैक पर इस तरह फ्लॉवर पेटल्स जैसी डिजाइन बनवाएं और किसी फैंसी सेफ्टीपिन के साथ उसकी डोरियों को गेदर करें। ये लुक भी अट्रैक्टिव लगगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

6/9

जरी वाले गोटे से बनवाएं डिजाइन

कुर्ते की बैक पर बटन के साथ इस तरह की डिजाइन बनवाएं और उसमे एंब्रायडरी वाला गोटा सिलवाएं। ये लुक गॉर्जियस दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

7/9

डीप वी नेकलाइन और क्रॉस पैटर्न

कुर्ते को पार्टीवियर लुक देना चाहती हैं को बैक पर वी शेप डीप नेकलाइन डिजाइन बनवाकर उस पर गोटा लगाएं और उसी गोटे से क्रॉस पैटर्न की डिजाइन दें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

8/9

बैकलेस डिजाइन के साथ लगवाएं लटकन

कुर्ते की बैक नेक पर बैकलेस डिजाइन बनवाएं और बीच में इस तरह हैवी लटकन लगवाएं। ये आपके पार्टीवियर सूट को अट्रैक्टिव और ग्लैमरस लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

9/9

अनारकली कुर्ते में बनवाएं ये बैकलेस डिजाइन

अनारकली कुर्ते को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की बैकलेस डिजाइन बनवाएं और इसे दो स्ट्रैप की मदद से सपोर्ट दें। ये ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)