कुर्ता इंडियन वियर में सबसे कंफर्टेबल रहता है ऐसे में कई बार लड़कियां इस आउटफिट को बोरिंग समझ लेती हैं। लेकिन सिंपल से कुर्ते में अगर ये 8 तरह की नेकलाइन बैक पर बनवा ली तो, ना केवल लोग मुड़-मुड़ कर देखेंगे बल्कि सहेलियां तारीफ करते नहीं थकेंगी। देख लें ये 8 गॉर्जियस बैक नेकलाइन फॉर कुर्ता।
एंब्रायडरी वाले पार्टीवियर सूट को थोड़ा सा ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं तो बैक पर इस तरह की ड्रॉप डिजाइन की नेकलाइन बनवाएं और साथ में डोरी और मैचिंग का लटकन लगवाकर इसे सुंदर बना सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
डेलीवियर के सिंपल से कुर्ते को थोड़ा सा स्टाइलिश टच देना चाहती तो इस तरह से बैक नेक पर क्रिसक्रॉस पैटर्न की डिजाइन बनवाएं। ये थोड़ा हटके लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
कुर्ते की बैक नेक पर इस तरह की वी शेप नेकलाइन के साथ जालीनुमा डिजाइन को भी सिलवा सकते हैं। इस नेकलाइन की लेंथ बढ़ाकर इसे और भी ज्यादा गॉर्जियस लुक दिया जा सकता है। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
मोनोक्रोमेटिक लुक देने वाले किसी भी कुर्ते की बैक पर इस तरह फ्लॉवर पेटल्स जैसी डिजाइन बनवाएं और किसी फैंसी सेफ्टीपिन के साथ उसकी डोरियों को गेदर करें। ये लुक भी अट्रैक्टिव लगगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
कुर्ते की बैक पर बटन के साथ इस तरह की डिजाइन बनवाएं और उसमे एंब्रायडरी वाला गोटा सिलवाएं। ये लुक गॉर्जियस दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
कुर्ते को पार्टीवियर लुक देना चाहती हैं को बैक पर वी शेप डीप नेकलाइन डिजाइन बनवाकर उस पर गोटा लगाएं और उसी गोटे से क्रॉस पैटर्न की डिजाइन दें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
कुर्ते की बैक नेक पर बैकलेस डिजाइन बनवाएं और बीच में इस तरह हैवी लटकन लगवाएं। ये आपके पार्टीवियर सूट को अट्रैक्टिव और ग्लैमरस लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
अनारकली कुर्ते को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की बैकलेस डिजाइन बनवाएं और इसे दो स्ट्रैप की मदद से सपोर्ट दें। ये ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)