इंडियन लेडीज के वॉर्डरोब में आपको भले ही किसी खास किस्म की ड्रेस मिले ना मिले लेकिन साड़ी तो जरूर मिल ही जाएगी। वो भी एक नहीं बल्कि हर ऑकेजन के हिसाब से अलग-अलग साड़ियां। अब बात सिर्फ साड़ी की करें तो उसकी स्टाइलिंग में ब्लाउज पीस का बहुत इंपोर्टेंस होता है। साड़ी के साथ जितना भी एक्सपेरिमेंट है वो आप इसके ड्रेपिंग स्टाइल और ब्लाउज पीस के साथ ही कर सकती हैं। ब्लाउज की नेकलाइन के डिफरेंट-डिफरेंट पैटर्न ट्राई करने के आलावा बचती हैं स्लीव्स, जिन पर पहले इतना ध्यान नहीं दिया जाता था। लेकिन आजकल ब्लाउज की स्लीव्स को भी स्टाइलिश वे में स्टिच कराया जाता है। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही फैंसी स्लीव्स लुक का कलेक्शन ले कर आए हैं, जो आप ट्राई कर सकती हैं।
अपने ब्लाउज को स्टाइलिश और यूनिक लुक देने के लिए आप कुछ इस तरह की स्लीव्स भी स्टिच करा सकती हैं। ये पैटर्न काफी ट्रेंडी और अट्रैक्टिव है। इस तरह की स्लीव्स डेली वियर की साड़ियों के साथ भी परफेक्टली फिट होंगी। (Image Credit: rubygupta71)
ब्लाउज की स्लीव्स पर आप इस तरह का फैंसी कट वर्क भी करा सकती हैं। ये भी आपके ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा सा मॉडर्न और स्टाइलिश टच एड करने का काम करेगा। ये पैटर्न भी डेली वियर की साड़ियों के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: rubygupta71)
अपने लुक को थोड़ा विंटेज और क्लासी बनाने के लिए आप स्लीव्स का ये डिजाइन चूज कर सकती हैं। इस तरह की पफ स्लीव्स आजकल काफी ट्रेंड में भी बनी हुई हैं। अगर आपकी बाजू थोड़ी मोटी हैं तो इस तरह के स्लीव्स बनवाकर आप अपना फैट भी हाइड कर सकती हैं। (Image Credit: rubygupta71)
आने वाली गर्मियों के लिए ये फ्रिल डिजाइन वाली स्लीव्स एकदम परफेक्ट रहेंगी। ये देखने में भी काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगती हैं और कंफर्टेबल भी खूब होती हैं। ऐसे में डेली वियर की साड़ियों के साथ आप ये डिजाइन बनवा सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)
विंटेज लुक के लिए आप इस तरह की स्लीव्स भी डिजाइन करा सकती हैं। इसमें नॉर्मल पफ स्लीव्स पर डोरी अटैच की गई है जो देखने में काफी सुंदर और अट्रैक्टिव लग रही हैं। आपके सिल्क की साड़ियों के लिए तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा।(Image Credit: thepallushop)
अपने ब्लाउज को और फैंसी लुक देने के लिए आप इस तरह की स्लीव्स डिजाइन करा सकती हैं। अगर आपको सिंपल सोबर डिजाइन ज्यादा पसंद आते हैं, तो ये पैटर्न आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें फैंसी कट वर्क और मैचिंग बटन के इस्तेमाल से बहुत सुंदर पैटर्न क्रिएट किया गया है। (Image Credit: rubygupta71)
आजकल बैलून स्लीव्स काफी ट्रेंड में बनी हुई हैं। गाऊन, सूट और ब्लाउज सभी में ये डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप भी अपनी किसी स्पेशल पार्टी वियर साड़ी में इस तरह की फैंसी स्लीव्स बनवा सकती हैं। इसमें मैचिंग नेट या किसी अन्य शियर फैब्रिक का इस्तेमाल कर के, ब्लाउज को स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है। (Image Credit: rubygupta71)
ब्लाउज की स्लीव्स के लिए आप ये फैंसी पैटर्न चूज कर सकती हैं। समर्स के लिए तो ये पैटर्न एकदम परफेक्ट रहेगा। स्टाइलिश भी और साथ में कंफर्टेबल भी। इस तरह की स्लीव्स आपकी डेली वियर की सिंपल साड़ी को भी एकदम डिजाइनर लुक देगी। (Image Credit: blousetrends)