8 beautiful stylish fancy minimal silver anklets designs ट्रेंड में हैं चांदी की पायल के ये 8 फैंसी डिजाइन, पहनते ही बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलट्रेंड में हैं चांदी की पायल के ये 8 फैंसी डिजाइन, पहनते ही बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

ट्रेंड में हैं चांदी की पायल के ये 8 फैंसी डिजाइन, पहनते ही बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

  • पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं पायल। यहां दिए गए हैं चांदी की पायल के ट्रेंडी डिजाइन, जो आज काफी ट्रेंड में बने हुए हैं। आप भी अपने लिए ये लेटेस्ट डिजाइन ले सकती हैं।

Anmol ChauhanTue, 25 March 2025 04:40 PM
1/9

ट्रेंड में हैं ये मिनिमल डिजाइन

भारतीय महिलाएं अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अक्सर पायल पहनती हैं। ये देखने में तो सुंदर लगती ही हैं, साथ ही पूरे ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट भी करती हैं। खैर, समय के साथ-साथ पायल के ट्रेंड में भी बदलाव आया है। जहां पहले भारी-भरकम घुंघरू वाली पायल ज्यादा पसंद की जाती थीं, वहीं आजकल पतली मिनिमल पायल ट्रेंड में बनी हुई हैं। डेली वियर के लिए ये बेस्ट रहती हैं। पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी लगती हैं। अगर आप भी नई पायल लेने की सोच रही हैं तो यहां दिए गए मिनिमल ट्रेंडी डिजाइन जैसा कुछ अपने लिए भी बनवा सकती हैं।

2/9

चेन स्टाइल पायल

डेली वियर के लिए इस तरह की पतली चेन वाली वाली पायल एकदम बेस्ट हैं। आजकल ये काफी ट्रेंड में भी बनी हुई हैं और लड़कियां भी इस तरह की पायल पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। इनमें घुंघरू नहीं होते हैं, ऐसे में आप इन्हें ऑफिस या कॉलेज आराम से पहनकर जा सकती हैं। (Image Credit: Avismaya-Etsy)

3/9

स्टोन वर्क वाली पायल

किसी भी ज्वैलरी में स्टोन वर्क बहुत सुंदर लगता है। ऐसे में आप स्टोन वर्क वाली पायल भी अपने लिए ले सकती हैं। ये देखने में सिंपल सिल्वर एंकलेट्स से ज्यादा सुंदर और फैंसी लगती हैं। इनमें भी ना के बराबर घुंघुरू होते हैं, ऐसे में आप इन्हें किसी भी जगह कैरी कर सकती हैं। (Image Credit: @Mui_Pinterest)

4/9

हेवी घुंघरू वाली पायल

सोशल मीडिया पर आजकल एस्थेटिक लुक का ट्रेंड काफी चल रहा है। इस तरह की पायल भी ऐसे एस्थेटिक लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। इनमें पतली सिल्वर चैन के साथ हेवी घुंघुरू का यूज किया गया है, जो देखने में भीड़ खूबसूरत और यूनिक है। इस तरह की पायल आप किसी खास मौके पर वियर कर सकती हैं। (Image Credit: bougainvillea.and.barni)

5/9

सिंपल मिनिमल पायल

अगर आपको एकदम सिंपल डिजाइन वाली ज्वैलरी पहनना पसंद है तो इस तरह की पायल आपके लिए बेस्ट रहेंगी। ये आजकल काफी ट्रेंड में भी बनी हुई है। डेली वियर के लिए ये परफेक्ट हैं। अगर आप ऑफिस जाती हैं तो इस तरह की पायल आपके हर आउटफिट के साथ बेहद ही सुंदर लगने वाली है। (Image Credit: Etsy_Pinterest)

6/9

फ्लॉवर डिजाइन एंकलेट्स

इस तरह की मिनिमल फ्लॉवर डिजाइन वाली पायल डेली वियर के लिए बेस्ट रहेंगी। ये डिजाइन काफी यूनिक भी है और काफी ट्रेंडी भी। इस तरह की पायल लड़कियों के लिए भी बेस्ट रहेंगी। मौका कोई भी हो इन्हें आप हमेशा वियर कर सकती हैं। (Image Credit: Kiran_Pinterest)

7/9

पर्ल पायल डिजाइन

सिंपल सिल्वर एंकलेट्स की जगह क्यों ना आप इस बार थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट करें और अपने ज्वैलरी कलेक्शन में ये पर्ल वाली पायल एड करें। पर्ल ज्वैलरी आजकल काफी ट्रेंड में भी है और देखने में भी बेहद क्लासी और एलिगेंट लगती है। इस तरह की पायल आपके हर स्पेशल मौके के लिए बेस्ट रहेगी। (Image Credit: Cardamom Hills_Pinterest)

8/9

पतली चेन वाली पायल

इस तरह की पतली चेन वाली पायल डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट हैं। ये देखने में भी काफी सुंदर लगती हैं और पहनने में भी एकदम हल्की-फुल्की और कंफर्टेबल होती हैं। आप अपने लिए चांदी की ऐसी पायल ले सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

9/9

ट्रेंडी पायल डिजाइन

इस तरह की थोड़ी मोटी चैन वाली सिल्वर एंकलेट्स भी देखने में काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगती हैं। आप इन्हें भी अपने ज्वैलरी कलेक्शन में एड कर सकती हैं। इसमें चैन पर बहुत ही बारीक डिटेलिंग वाला काम किया गया है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत है। (Image Credit: Pinterest)