गर्मियों में साड़ी के साथ कैसा ब्लाउज पहने इसे लेकर अक्सर महिलाएं कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो गर्मी के मौसम में पहनने के लिए परफेक्ट हैं। इन ब्लाउज को पहनकर आप कम्फर्टेबल महसूस करेंगी और गर्मी भी कम लगेगी। All Photo Credit: the__blouse_hub
कॉटन के ब्लाउज को अक्सर महिलाएं सिंपल बनवाती हैं क्योंकि वह इसके डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में आप इस तरह के सिंपल डिजाइन को बनवाएं। ये काफी अच्छा लगता है।
कट स्लीव ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के बैक डिजाइन को बनवाएं। हाई नेक कॉलर डिजाइन काफी क्लासी लुक देते हैं।
साड़ी के साथ फैंसी ब्लाउज पहनना है तो ये डिजाइन काफी अच्छा है। इस तरह के डिजाइन को प्लेन या फिर कॉटन की साड़ी के साथ बनवाया जा सकता है।
ब्लाउज के बैक में आप इस तरह के सेमी सर्कल डिजाइन को बनवा सकते हैं। इस तरह के डिजाइन के साथ कट स्लीव्स पैटर्न बनवाएं।
नई दुल्हन इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को पहनना पसंद करती हैं। टेम्पल कटिंग के साथ इस ब्लाउज में साड़ी के बॉर्डर से मैच करती बो लगी है।
वी नेकलाइन काफी ट्रेंड में है, ज्यादातर एक्ट्रेसेस भी इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज को पहने नजर आती हैं। अगर आप डीप नेक पहनना पसंद करती हैं तो ये अच्छा डिजाइन है।
लड़कियों को इस तरह के स्लीवलेस ब्लाउज काफी पसंद आते हैं। इस तरह के ब्लाउज में लुक काफी क्लासी लगता है। अगर आपके शॉर्ट हेयर है तो इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करें।
कट स्लीव्स ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए इस डिजाइन को चुनें। सर्कल डिजाइन के साथ डोरी इस ब्लाउज को अट्रैक्टिव लुक दे रही है।