8 beautiful blouse designs for summer Cut sleeves V Neck dori Back pattern Images साड़ी के लिए बनवाना है खूबसूरत ब्लाउज, यहां देखिए गर्मियों के लिए 8 डिजाइन
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलसाड़ी के लिए बनवाना है खूबसूरत ब्लाउज, यहां देखिए गर्मियों के लिए 8 डिजाइन

साड़ी के लिए बनवाना है खूबसूरत ब्लाउज, यहां देखिए गर्मियों के लिए 8 डिजाइन

  • गर्मी के मौसम में साड़ी के साथ किस तरह का ब्लाउज पहनें इसे लेकर बहुत कंफ्यूजन रहती है। ऐसे में हम कुछ डिजाइन लेकर जो गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं।

Avantika JainSun, 30 March 2025 02:42 PM
1/9

गर्मियों के लिए बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

गर्मियों में साड़ी के साथ कैसा ब्लाउज पहने इसे लेकर अक्सर महिलाएं कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो गर्मी के मौसम में पहनने के लिए परफेक्ट हैं। इन ब्लाउज को पहनकर आप कम्फर्टेबल महसूस करेंगी और गर्मी भी कम लगेगी। All Photo Credit: the__blouse_hub

2/9

कॉटन ब्लाउज के लिए डिजाइन

कॉटन के ब्लाउज को अक्सर महिलाएं सिंपल बनवाती हैं क्योंकि वह इसके डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में आप इस तरह के सिंपल डिजाइन को बनवाएं। ये काफी अच्छा लगता है।

3/9

कट स्लीव ब्लाउज के लिए बैक डिजाइन

कट स्लीव ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के बैक डिजाइन को बनवाएं। हाई नेक कॉलर डिजाइन काफी क्लासी लुक देते हैं।

4/9

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ फैंसी ब्लाउज पहनना है तो ये डिजाइन काफी अच्छा है। इस तरह के डिजाइन को प्लेन या फिर कॉटन की साड़ी के साथ बनवाया जा सकता है।

5/9

सेमी सर्कल डिजाइन

ब्लाउज के बैक में आप इस तरह के सेमी सर्कल डिजाइन को बनवा सकते हैं। इस तरह के डिजाइन के साथ कट स्लीव्स पैटर्न बनवाएं।

6/9

बैक ब्लाउज डिजाइन

नई दुल्हन इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को पहनना पसंद करती हैं। टेम्पल कटिंग के साथ इस ब्लाउज में साड़ी के बॉर्डर से मैच करती बो लगी है।

7/9

वी नेक डिजाइन

वी नेकलाइन काफी ट्रेंड में है, ज्यादातर एक्ट्रेसेस भी इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज को पहने नजर आती हैं। अगर आप डीप नेक पहनना पसंद करती हैं तो ये अच्छा डिजाइन है।

8/9

क्लासी ब्लाउज डिजाइन

लड़कियों को इस तरह के स्लीवलेस ब्लाउज काफी पसंद आते हैं। इस तरह के ब्लाउज में लुक काफी क्लासी लगता है। अगर आपके शॉर्ट हेयर है तो इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करें।

9/9

सर्कल बैक डिजाइन

कट स्लीव्स ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए इस डिजाइन को चुनें। सर्कल डिजाइन के साथ डोरी इस ब्लाउज को अट्रैक्टिव लुक दे रही है।