सूट स्टिच कराने से पहले उसके लिए सही डिजाइन चूज करना काफी जरूरी होता है। सूट में सबसे जरूरी होते हैं उसकी स्लीव्स और नेकलाइन। अगर इनके साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट किया जाए तो सिंपल से सिंपल सूट को भी डिजाइनर लुक दिया जा सकता है। बस इसलिए यहां हम आपके लिए लाएं हैं कुछ नेकलाइन और स्लीव्स के फैंसी पैटर्न, जो आप ट्राई कर सकती हैं। ये सभी फैंसी डिजाइन आपके लुक को देंगे स्टाइलिश और मॉडर्न लुक।
सूट की बैक पर डोरी को इस खास अंदाज में लगवाकर आप अपने सूट के लुक को एन्हांस कर सकती हैं। ये बैकलेस डबल डोरी वाला डिजाइन देखने में काफी फैंसी और अट्रैक्टिव है। इस तरह का डिजाइन आपके हर मौके के लिए बेस्ट रहेगा। (Image Credit: Radhika creation_Pinterest)
अपने सूट के लिए आप ट्रेंडी बैलून स्लीव्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन चूज कर सकती हैं। ये दोनों ही आपके सिंपल सूट को और स्टाइलिश लुक देंगे। आप समर्स के लिए इस तरह का कॉटन अनारकली सूट सेट भी स्टिच करा सकती हैं। (Image Credit: Fashion House)
गर्मियों में कुर्ता सेट स्टिच करा रही हैं तो स्क्वायर शेप नेकलाइन बनवा सकती हैं। इसमें लेस अटैच करा कर कुर्ते को और फैंसी लुक दे सकती हैं। डेली वियर के लिए आप इस तरह की सिंपल नेकलाइन और स्लीव्स डिजाइन करा सकती हैं। (Image Credit: Preet_Pinterest)
सूट की बैक के लिए आप इस तरह की डीप नेकलाइन भी चूज कर सकती हैं। समर्स के लिए स्लीवलेस कुर्ता सेट भी बेस्ट रहेगा। डेली वियर सूटों के साथ स्टिच कराने के लिए इस तरह की नेकलाइन बेस्ट रहती है। (Image Credit: labeltanveengujrall)
सिंपल स्लीव्स की जगह आप सूट में इस तरह की स्लीव्स बनवा सकते हैं। इस तरह की बैलून स्लीव्स ना सिर्फ देखने में स्टाइलिश लगेंगी बल्कि पहनने में भी काफी कंफर्टेबल फील देंगी। आप इस तरह का पाकिस्तानी फिट वाला कुर्ता सेट स्टिच करा सकती हैं। (Image Credit: Afia Ahmad)
अपने कुर्ते को फैंसी लुक देने के लिए आप विंटेज पफ स्लीव्स बनवा सकती हैं। साथ ही इस तरह की स्टाइलिश नेकलाइन भी देखने में काफी फैंसी लगेगी। सिंपल डेली वियर कुर्ता सेट स्टिच करा रही हैं, तो ये डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगा। (Image Credit: RDX Fashion)
डेली वियर कॉटन कुर्ता सेट के साथ इस तरह की फैंसी स्लीव्स और नेकलाइन भी स्टिच करा सकती हैं। इस तरह का फ्लोरल कट पैटर्न काफी फैंसी लगेगा और आपके सिंपल सूट को डिजाइनर लुक देने का काम करेंगे। (Image Credit: @darzi_thetailor)