6 simple hacks to clean dirty yellow stains from refrigerator and make it smell free पीले पड़े गंदे फ्रिज को मिनटों में चमका देंगे ये 6 सिंपल हैक, बदबू की भी हो जाएगी छुट्टी
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलपीले पड़े गंदे फ्रिज को मिनटों में चमका देंगे ये 6 सिंपल हैक, बदबू की भी हो जाएगी छुट्टी

पीले पड़े गंदे फ्रिज को मिनटों में चमका देंगे ये 6 सिंपल हैक, बदबू की भी हो जाएगी छुट्टी

ज्यादा इस्तेमाल के बाद फ्रिज में अक्सर पीले दाग बन जाते हैं और अजीब सी बदबू भी आने लगती है। जाहिर है इनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता। लेकिन ये सिंपल टिप्स आपके इस काम को आसान बनाने में मदद कर सकती हैं।

Anmol ChauhanThu, 15 May 2025 11:27 AM
1/7

जरूरी है फ्रिज की सफाई

फ्रिज घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले उपकरणों में से एक है। इसलिए इसके जल्दी गंदा होने के चांस भी ज्यादा होते हैं। अक्सर कुछ दिनों में ही फ्रिज में गंदी सी बदबू आने लगती है और समय के साथ ही पीले जिद्दी दाग भी नजर आने लगते हैं। अब नॉर्मल क्लीनिंग से ना तो बदबू जाती है और ना ही ये जिद्दी दाग। ऐसे में अगर आपका फ्रिज भी डीप क्लीनिंग मांग रहा है तो ये टिप्स अपनाकर आप उसे फिर दोबारा बिल्कुल नए जैसा क्लीन कर सकती हैं। बदबू हो या जिद्दी पीले दाग, ये टिप्स कमाल की आपकी बड़ी मदद करेंगी।

2/7

बेकिंग सोडा और गर्म पानी से बनेगी बात

फ्रिज को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा की मदद ले सकती हैं। बस लगभग एक लीटर हल्के गर्म पानी में दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा घोल लें। अब इस पेस्ट को फ्रिज के अंदर अच्छी तरह लगा दें। जिद्दी दागों के लिए आप 15 से 20 मिनट इसे यूं ही लगा रहने दें। अब किसी स्पंज या कपड़े की मदद से हल्का रगड़ते हुए फ्रिज को क्लीन कर लें। इससे आपका फ्रिज चमक उठेगा और उसकी गंदी बदबू भी दूर हो जाएगी।

3/7

नींबू से चमकाएं अपना फ्रिज

नींबू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, जो फ्रिज में लगे जिद्दी पीले दागों को क्लीन करने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए बस दो से तीन नींबू निचोड़ लें और उनके रस को पीले दागों पर अप्लाई करें। अब लगभग 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, फिर एक कपड़े की मदद से रगड़ते हुए क्लीन कर लें। दाग तो हट ही जाएगा, साथ ही फ्रिज से भीनी-भीनी खुशबू भी आने लगेगी।

4/7

बैक्टीरिया खत्म करेगा सिरके का स्प्रे

विनेगर में एंटी बैक्टिरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो फ्रिज में पनप रहे बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करेंगी। इसके लिए एक कप विनेगर में एक कप पानी मिलाएं और स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इसे फ्रिज के अंदर अच्छी तरह स्प्रे कर दें और लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक कपड़ा लें और इसे पोंछ लें। फ्रिज साफ भी हो जाएगा और सारी गंदी स्मेल भी खत्म हो जाएगी।

5/7

शेल्फ और ट्रे को बाहर निकालकर धोएं

फ्रिज की डीप क्लीनिंग कर रही हैं, तो सभी रिमूवेबल पार्ट्स को बाहर निकाल लें, जैसे शेल्फ और ट्रे। अब इन्हें अच्छी तरह गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड की मदद से धोएं। दाग ज्यादा हैं तो किसी ब्रश की मदद से भी इन्हें रगड़कर साफ कर सकती हैं। धोने के बाद इन्हें अच्छी तरह सुखाएं और दोबारा फ्रिज में जमा दें।

6/7

बदबू से बचने के लिए रखें बेकिंग सोडा

फ्रिज से गंदी बदबू आ रही है तो स्मेल कंट्रोल करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बस एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा भरें और फ्रिज के किसी कोने में रख दें। ये सारी गंदी बदबू को एब्जॉर्ब करेगा और आपका फ्रिज फ्रेश स्मेल करेगा। हालांकि इसे हर 15 दिन में बदलना ना भूलें।

7/7

फ्रिज में रखें नींबू का टुकड़ा

आपका फ्रिज हमेशा साफ-सुथरा स्मेल करे इसके लिए आप नींबू का टुकड़ा भी यूज कर सकती हैं। बस एक नींबू को बीच से काट लें। अब नींबू का एक टुकड़ा लें और उसमें बेकिंग सोडा लगा दें। इस टुकड़े को फ्रिज के एक कोने में रख दें। इससे आपका फ्रिज हमेशा अच्छा स्मेल करेगा। नींबू के टुकड़े को हफ्ते भर में बदलना ना भूलें।