Hindi Newsफोटोअक्षर पटेल की कप्तानी, केएल राहुल का करिश्मा; LSG पर DC की जीत के पांच हीरो

अक्षर पटेल की कप्तानी, केएल राहुल का करिश्मा; LSG पर DC की जीत के पांच हीरो

  • दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दे दी। इस मैच में दिल्ली की टीम की तरफ से अक्षर पटेल के अलावा केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने भी अहम योगदान दिया। आइए एक नजर डालते हैं दिल्ली कैपिटल्स के पांच हीरोज पर...

DeepakWed, 23 April 2025 12:11 AM
1/5

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार कप्तानी की। इसके अलावा उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार योगदान दिया। पहले तो उन्होंने गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 29 रन खर्च किए। इसके बाद बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेल डाली। इस दौरान अक्षर ने चार छक्के भी लगाए।

2/5

केएल राहुल

केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई। राहुल ने 42 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। केएल राहुल ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर अपनी टीम को जिताया।

3/5

मुकेश कुमार

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार शुरुआत की थी। ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की टीम 200 के करीब पहुंचेगी। लेकिन मुकेश कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स की मैच में वापसी करा दी। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

4/5

अभिषेक पोरेल

अभिषेक पोरेल ने भी आज के मैच में काफी अहम पारी खेली। उन्होंने करुण नायर के साथ ओपनिंग करते हुए अपनी टीम को तेज शुरुआत दी। करुण के आउट होने के बाद पोरेल ने केएल राहुल के साथ भागीदारी जारी रखी। उन्होंने 36 गेंद पर 51 रन बनाए।

5/5

मिचेल स्टार्क

स्टार्क ने भले ही लखनऊ के खिलाफ बहुत ज्यादा विकेट न लिए हों, लेकिन निकोलस पूरन को आउट करना मैच का टर्निंग प्वॉइंट था। वहां से अगर पूरन टिक जाते तो दिल्ली के लिए मुश्किलें बढ़ जातीं। ऐसे में मिचेल स्टार्क ने पूरन को आउट करके लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी को पंचर कर दिया।