नेपाल में रविवार को एक यात्रियों से भरा विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें करीब 68 लोगों की जान चली गई। (AFP)
इस विमान में 5 भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे, अब तक दुर्घटनास्थल से 68 शव बरामद किए गए हैं। (AP)
एक अधिकारी ने कहा कि हादसा इनता भयानक था, कि शवों की शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है। (REUTERS)
लोगों का कहना है कि, उन्होंने अचानक से धमाके की तेज आवाज सुनी और सब तुरंत घटनास्थल के करीब पहुंचे जहां एक विमान हादसा हुआ। (REUTERS)
विमान के आसापास घाटी में लोगों की लाशें पड़ी हुई थीं और कई लोग विमान के नीचे दबे हुए थे। (AP)
गौरतलब है कि यति एअरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। (AP)
ये विमान हादसा इतना खतरनाक था कि, कई लोगों की पहचान कर पाना भी मुश्किल है। (REUTERS)