चीन में कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है, देश को हर दिन वायरस के लाखों मामले और हजारों मौतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा माना जाता है कि चीन की मौजूदा स्थिति उस देश में चल रहे ओमिक्रोन के बीएफ.7 सब-वैरिएंट के चलते हुई है। (ब्लूमबर्ग)
चीन में कोरोना वायरस से मचे इस हाहाकार का खौफ पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। (ब्लूमबर्ग)
लंदन की एक एनालिटिक्स फर्म एयरफिनिटी लिमिटेड के अनुसार, मौजूदा लहर के चलते जनवरी में दैनिक मामले की दर बढ़कर 3.7 मिलियन तक हो सकती है। (एएफपी)
चीन में अस्पताल कोविड मरीजों से भरे पड़े हैं और मेडिकल स्टोर्स में जरूरी दवाओं की कमी होने लगी है। (एएफपी)
चीन में फाइजर इंक. की पैक्सलोविड जैसी एंटीवायरल दवाओं की कमी है। (रायटर)
चीन के अस्पतालों में मरीजों की भरमार हो गई है और श्मशान घाटों में भी हालात बेहद खराब हैं। (एपी)
शंघाई के एक अस्पताल ने अपने कर्मचारियों को कोविड-19 के साथ "दुखद लड़ाई" के लिए तैयार रहने की जानकारी दी। (एएफपी)
चीन ने 21 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन कोविड से कोई नई मौत नहीं होने की सूचना दी। (एपी)
चीन में कोरोना वायरस से मचे इस हाहाकार का खौफ पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। (एपी)