Hindi Newsगैलरीगैजेट्सजियो दे रहा 200GB फ्री डेटा, तीन महीने की वैलिडिटी और 100Mbps की स्पीड, OTT भी

जियो दे रहा 200GB फ्री डेटा, तीन महीने की वैलिडिटी और 100Mbps की स्पीड, OTT भी

हाई-स्पीड इंटरनेट और खूब सारा डेटा चाहते हैं, तो JioFiber का बेस्ट ऑफर प्लान आपके लिए ही है। इस प्लान में आपको 200जीबी एक्सट्रा डेटा के साथ कई हाई-स्पीड इंटरनेट और ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant SinghSun, 23 Feb 2025 01:14 PM
1/6

जियो दे रहा 200GB फ्री डेटा, तीन महीने की वैलिडिटी और 100Mbps की स्पीड, OTT भी

हाई-स्पीड इंटरनेट और खूब सारा डेटा चाहते हैं, तो JioFiber का बेस्ट ऑफर आपके लिए ही है। यहां हम आपको तीन महीने की वैलिडिटी वाला 4444 रुपये के जियो फाइबर प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान में आपको 200जीबी एक्सट्रा डेटा के साथ कई हाई-स्पीड इंटरनेट और ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

2/6

तीन महीने चलता है प्लान

लंबी वैलिडिटी के लिए यह प्लान प्लान बेस्ट है। जियो एयर फाइबर का यह प्लान पूरे तीन महीने चलता है।

3/6

सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड

जियो एयर फाइबर का यह प्लान सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इसमें आपको 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

4/6

1000GB के साथ 200जीबी फ्री डेटा

जियो एयर फाइबर के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 1000जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 90 दिन के लिए 200जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री भी दे रही है।

5/6

फ्री कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल

जियो एयर फाइबर का यह प्लान फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस मिलेगा।

6/6

ओटीटी बेनिफिट्स का भी मजा

जियो का यह प्लान 15 ओटीटी ऐप के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और जी5 जैसे कई ऐप शामिल हैं।