airtel plans with free jiohotshar amazon prime and netflix एक प्लान में JioHotshar, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम सबकुछ, साथ में फ्री कॉल्स भी
Hindi Newsगैलरीगैजेट्सएक प्लान में JioHotshar, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम सबकुछ, साथ में फ्री कॉल्स भी

एक प्लान में JioHotshar, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम सबकुछ, साथ में फ्री कॉल्स भी

अगर आप OTT कंटेंट देखने को शौकीन हैं, तो आज हम एयरटेल के दो ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके साथ आपको JioHotshar, Amazon Prime और Netflix तीनों का सब्सक्रिप्शन FREE में मिल जाएगा। अदर आप भी ऐसे प्लान तलाश रहे हैं, तो देखें लिस्ट...

Arpit SoniSat, 22 March 2025 02:38 PM
1/4

एयरटेल इंफिनिटी फैमिली 1399 रुपये प्लान

यह पोस्टपेड प्लान है। इसमें कुल 4 सिम (1 रेगुलर + 3 एड-ऑन) मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 240GB मंथली डेटा (प्राइमरी सिम पर 150GB और हर एड-ऑन सिम पर 30GB) मिलता है। फाइनल बिल में टैक्स भी जोड़कर आएगा।

2/4

एयरटेल इंफिनिटी फैमिली 1749 रुपये प्लान

यह पोस्टपेड प्लान है। इसमें कुल 5 सिम (1 रेगुलर + 4 एड-ऑन) मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 320GB मंथली डेटा (प्राइमरी सिम पर 200GB और हर एड-ऑन सिम पर 30GB) मिलता है। फाइनल बिल में टैक्स भी जोड़कर आएगा।

3/4

दोनों में अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस

इन दोनों प्लान्स में ग्राहकों को प्राइमरी और एड-ऑन सिम दोनों पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद अतिरिक्त एसएमएम भेजने के लिए चार्ज देना होगा।

4/4

एडिशनल बेनिफिट्स

इन दोनों प्लान्स में ग्राहकों को 1 साल के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime मोबाइल सब्सक्रिप्शन, नेटफ्लिक्स (1399 रुपये में बेसिक और 1749 रुपये में स्टैंडर्ड) मंथली सब्सक्रिप्शन, एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम, ऐप्पल टीवी+, ऐप्पल म्यूजिक, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स समेत कई अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं।